India News(इंडिया न्यूज), Smuggling: देश में लगातार तस्करी का मामला तेजी से बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। जिसमें देश की सुरक्षा बल इस गतिविधियों को रोकने के पूरे प्रयास में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमें भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ के जवानों ने तस्करी की कोशिश को नाकाम कर दिया है। जब्त किए गए सोने का वजन लगभग 1165 ग्राम और 705 मिलीग्राम बताया जा रहा है। वही रुपये में इसकी कीमत 70 लाख रुपये कहा जा रहा है।
70 लाख का सोना हुआ बरामद
बीएसएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति के द्वारा इसकी जानकारी देते हुए बताया गया कि,10 जुलाई 2023 को बीएसएफ को विशिष्ट सफलता प्राप्त हुआ जिसमें उन्हें सोना प्राप्त हुआ जिसमें इसकी वजन लगभग 1165 ग्राम और 705 मिलीग्राम है। वही इसकी अनुमानित कीमत 70,44,325 रुपये मानी जा रही है। जब्त किए गए सोने का निपटान प्रक्रिया के अनुसार किया गया है।” आगे इसमें बताया गया कि, 10 जुलाई, 2023 को, बीएसएफ को विशिष्ट प्राप्त हुआ बीओपी बीएन दास पारा में 69 बटालियन बीएसएफ की जिम्मेदारी वाले क्षेत्र के भीतर सोने की तस्करी का खुफिया जानकारी मिली थी इसकी सूचना मिलते ही इस पर तुरंत कार्रवाई किया गया। चार पैकेट बरामद किए गए। जिनमें सोने के बिस्कुट होने का संदेह था।
3 किग्रा गांजा किया गया था बरामद
ऐसा ही एक मामला 11 दिसंबर, 2022 को भारत से गांजे बांग्लादेश ले जाने की कोशिश कर रहे तस्करों की इस रणनीति को दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत बॉर्डर आउट पोस्ट सुतिया 107 बटालियन के सतर्क सैनिकों ने तस्करी के प्रयासों को बेकीर कर दिया। इस कार्यवाही में 12 किलोग्राम गांजा को जब्त किया गया। बीएसएफ द्वारा बताया गया कि, “एक अन्य घटना में, बॉर्डर आउट पोस्ट बीआरसी पुर 86 बटालियन के सतर्क जवानों ने अपनी जिम्मेदारी वाले क्षेत्र से 3.250 किलोग्राम गांजा बरामद किया।”
ये भी पढ़े- Assam: असम के तिनसुकिया में लगी आग, 16 घरों को लिया चपेट में, 3 सिलेंडर हुआ ब्लास्ट