इंडिया न्यूज, Fatehabad/Hisar News, (Haryana)। Sonali Phogat Death Case : बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पुलिस ने हत्या की धारा दर्ज कर ली है। सोनाली के पीए सुधीर सांगवान व उनके दोस्त सुखविंदर पर गोवा पुलिस ने धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गोवा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है।
बता दें कि सोनाली के परिजनों की शिकायत के अनुसार गोवा पुलिस ने सोनाली फोगाट की मौत को संदिग्ध मानते हुए उनके पीए सुधीर सांगवान व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गोवा पुलिस के एसएचओ प्रसल्ल ने इसकी पुष्टि की है।
हालांकि गोवा पुलिस ने जांच का हवाला देते हुए फिलहाल इस मामले में अधिक जानकारी देने से मना कर दिया है। वहीं माना जा रहा है कि पुलिस अब किसी भी समय इस मामले में सुधीर सांगवान व सुखविंदर को गिरफ्तार कर सकती है।
उधर बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट के शव का पोस्टमार्टम भी पूरा हो गया है। उनके भतीजे महेंद्र फोगाट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वो अब सोनाली के शव को हिसार ले जाने के लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। माना जा रहा है कि वीरवार देर रात तक सोनाली का शव पहले दिल्ली और इसके बाद सड़क मार्ग से हिसार पहुंच सकता है।
हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने में तकरीबन 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है, लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान सोनाली के शरीर में आपत्तिजनक तत्व मिले हैं जिसके चलते उनकी मौत को संदेहास्पद बताया गया है। इसी आधार पर गोवा पुलिस ने इस मामले में पीए सुधीर व सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि इस मामले में पुलिस अभी खुलकर जानकारी नहीं दे रही है, लेकिन ऐसा भी कहा जा रहा है कि किसी भी समय सुधीर और सुखविंदर की औपचारिक गिरफ्तारी हो सकती है। दोनों सोनाली की मौत के बाद से गोवा पुलिस की हिरासत में थे, लेकिन पुलिस उन्हें सामने नहीं आने दे रही थी।
बीती रात भी उन्हें होटल में जाने की इजाजत दी गई थी, लेकिन उन्हें ये ताकीद दी गई थी कि वो किसी भी सूरत में गोवा नहीं छोड़ेंगे। दूसरी ओर सोनाली फोगाट के हिसार में मौजूद भाई वतन ढाका ने इस मामले में हत्या का मामला दर्ज होने के बाद संतुष्टि जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनकी बस इतनी मांग है कि पुलिस इस मामले को हलके में ना ले और आरोपितों को उनके अंजाम तक अवश्य पहुंचाए।
ये भी पढ़ें : पैगंबर पर टिप्पणी मामले में दो दिन पहले बेल पर आए भाजपा से निलंबित विधायक टी राजा दोबारा गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : दुनिया में पहला ऐसा मरीज जिसे एक साथ कोरोना, मंकीपॉक्स और HIV हुआ, टूर पर गया था स्पेन
ये भी पढ़ें : थाईलैंड के प्रधानमंत्री निलंबित, जानिए किस याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने सुनाया फैसला
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Stone Breaker Leaves: यूरिक एसिड के जमा होने के कारण आजकल बहुत से लोगों को…
India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून और मूल निवास की मांग को…
India News (इंडिया न्यूज), SP Dharmendra Singh: छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने आईपीएस अधिकारियों के तबादला…
Sambhal Masjid Survey: संभल हिंसा मामले में पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर…
India News (इंडिया न्यूज), Gaya News: बिहार के गया जिले के आमस थाना क्षेत्र स्थित…
Chandigarh Night Club Blast: चंडीगढ़ में मंगलवार सुबह दो नाइट क्लबों के बाहर विस्फोट की…