इंडिया न्यूज, Panaji News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा भाजपा नेत्री और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट मर्डर केस के मुख्य आरोपी व सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसका सहयोगी सुखविंदर सिंह को मासूपा अदालत के आदेश पर शनिवार को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच में सामने आया था कि सोनाली की मौत ड्रग्स के कारण हुई थी। दोनों आरोपियों को बीजेपी नेत्री को जबरन ड्रग देने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।
ज्ञात हो कि 23 अगस्त को सोनाली की मौत की पुष्टि हुई थी। गोवा पुलिस के आईजी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने इस मामले में जांच के बाद बताया था कि सोनाली को जबरन सिंथेटिक ड्रग्स दी गई थी।
उन्हें ड्रग्स देने की घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुआ था। इस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह देखा गया कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सोनाली के साथ एक क्लब में पार्टी कर रहे थे। इसमें दिख रहा है कि उनमें से एक ने पीड़िता को जबरदस्ती एक पदार्थ का सेवन कराया।
पूछताछ में दोनों ने कबूल किया है कि उन्होंने जानबूझकर लिक्विड में मिलाकर सोनाली को कुछ पिलाया। ओवरडोज से सोनाली की तबीयत बिगड़ गई थी। इसी आधार पर सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया था। आईजीपी ने कहा था कि आरोपियों की स्वीकारोक्ति के अनुसार नशा करने की घटना उत्तरी गोवा के अंजुना में कर्लीज रेस्तरां में हुई थी।
इससे पहले सुधीर सांगवान और सुखविंदर को दो दिन के रिमांड के बाद गुरुवार को मासूपा अदालत में पेश किया गया था। अदालत के आदेश पर गोवा पुलिस ने दोबारा से दोनों आरोपियों को दो दिन के रिमांड पर लिया था।
अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि सोनाली को सुधीर सांगवान और सुखविंदर ने ही ड्रग दी थी। उस पेय पदार्थ के कुछ घंटे बाद ही सोनाली की मौत हो गई थी। यहां सोनाली का पार्टी करते हुए वीडियो भी सामने आया था।
गोवा सरकार ने मामले में शुक्रवार को विवादास्पद कर्लीज क्लब को ढहाने की कार्रवाई शुरू की थीं। इसी क्लब में सोनाली को लिक्विड में मिलाकर कुछ पिलाया गया था। क्लब को ढहाने की कार्रवाई के बीच सुप्रीम कोर्ट ने क्लब के एक हिस्से को गिराने पर रोक लगा दी। इसके बाद प्रशासन ने उस हिस्से को छोड़कर बाकी हिस्से पर अपनी कार्रवाई जारी रखी थी। इस रेस्तरां को सीआरजेड नियमों के उल्लंघन के लिए ढहाने का आदेश दिया गया था।
ये भी पढ़े : मोबाइल एप्लिकेशन धोखाधड़ी मामला: कारोबारी नासिर के ठिकानों पर ईडी के छापे, मिला नोटों का अंबार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: MP के CM डॉ. मोहन यादव रविवार (22 दिसंबर) को…