इंडिया न्यूज, Panaji News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट की मौत मामले में गोवा पुलिस ने शनिवार को कई अहम खुलासे किए हैं। गोवा पुलिस ने दावा किया है कि सोनाली फोगाट की मौत से पहले उनको रेस्टोरेंट में आरोपियों ने ‘मेथामफेटामाइन’ नामक ड्रग दिया था।
पुलिस ने इस मामले में अब तक फोगाट के निजी सहायक सुधीर सांगवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, रेस्टोरेंट के मालिक एडविन न्यून्स और कथित ड्रग तस्कर दत्ता प्रसाद गांवकर को गिरफ्तार कर लिया है।
बची हुई ‘मेथामफेटामाइन’ रेस्टोरेंट के वॉशरूम से बरामद
मामले में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक जीवबा दलवी ने बताया कि अंजुना के कर्लीज रेस्तरां में फोगाट जो मादक पदार्थ दिया गया था, उसके बचे हुए हिस्से को रेस्टोरेंट के वॉशरूम से जब्त किया गया है।
दलवी ने कहा, ‘फोगाट को जो मादक पदार्थ दिया गया, उसे मेथामफेटामाइन के रूप में पहचाना गया है।’ सहयोगी सिंह और सांगवान पर हत्या के आरोप में जबकि गांवकर और न्यून्स के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गांवकर ने दी थी सांगवान को ड्रग्स
गांवकर ने कथित तौर पर सिंह और सांगवान को ड्रग की आपूर्ति की थी। गांवकर अंजुना के उस होटल का कर्मचारी है, जहां फोगाट ठहरी थीं। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस ने कहा था कि सांगवान और सिंह ने पानी में कथित तौर पर कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था और उसे फोगाट को पीने के लिए मजबूर किया था।
बता दें कि फोगाट (42) को 23 अगस्त की सुबह उनके होटल से उत्तरी गोवा जिले में अंजुना स्थित सेंट एंथनी हॉस्पिटल मृत हालत में लाया गया था। एक स्थानीय अदालत ने शनिवार को सांगवान और सिंह को 10 दिनों के लिए पुलिस की हिरासत में भेज दिया।
कई नेताओं ने कहा था दिल के दौरे से मौत, हो सीबीआई जांच
वहीं दूसरी ओर विपक्षी कांग्रेस ने कथित हत्या की सीबीआई से जांच कराने की मांग की। गोवा विधानसभा में विपक्ष के नेता माइकल लोबो ने कहा, ‘कई नेताओं ने कहा कि उनकी (फोगाट की) मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।
लेकिन आखिरकार यह खुलासा हुआ कि उनकी हत्या की गई है। प्रत्येक पहलू की जांच की जानी चाहिए। इस तरह के मामले की सीबीआई से जांच कराने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : सितंबर में कई एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द तो कई को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट, जानें क्या है रेलवे की मजबूरी?
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी कल हरियाणा के सोनीपत में रखेंगे मारुति सुजुकी के नए प्लांट आधारशिला
ये भी पढ़ें : गांधी जी ने चरखे को बनाया था देश के स्वाभिमान का प्रतीक : पीएम मोदी
ये भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश में नदी में गिरी किसानों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली, 13 को बचाया, 7 अभी भी लापता
ये भी पढ़ें : केवल राहुल गांधी विकल्प, उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनने को करेंगे मजबूर : मल्लिकार्जुन
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !