इंडिया न्यूज़ : यूपी निकाय चुनाव 2023 के लिए होने वाले मतदान में मुश्किल से दस दिन शेष हैं। भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी चुनाव नतीजे अपनी ओर करने के लिए हर हथकंडे अपना रही है । दोनों पार्टियों में चुनव जीतने की ऐसी होड़ लगी है कि गीतों के जरिए दोनों दल एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। मालूम हो, इस क्रम सपा का प्रचार गीत ‘जनता पुकारती है अखिलेश आइए’ की बीजेपी ने पैरोडी बना दी। सपा का गीत आधे मिनट से भी कम का था लेकिन बीजेपी का ‘गुंडे पुकारते हैं अखिलेश आइए’ साढे़ चार मिनट के आसपास है।
सपा और बीजेपी में छिड़ा संगीत वॉर
मालूम हो, उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर 4 मई को पहले चरण की वोटिंग होनी है। राजनीतिक दल अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए चुनावी जनसभाओं की ओर रुख कर रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी सियारी पारा बढ़ गया है। पार्टियां एक दूसरे पर करारा प्रहार कर रही है।
सपा ने भी किया पलटवार
वहीँ बीजेपी का यह कटाक्ष सपा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने ऐलान किया है कि वह इस मामले को कोर्ट में ले जाएगी। मालूम हो, सपा का आरोप है कि बीजेपी ने अपने वीडियो में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मानहानि की है। वहीँ, समाजवादी पार्टी ने भी एक वीडियो ट्वीट किया है। इसके बोल हैं, जो जनता को सताएं है हम उनको हटाएंगे। इसमें दावा किया गया है बीजेपी के राज में यूपी की जनता महंगाई, बेरोजगारी, चौपट व्यापार से परेशान है। इसलिए जनता अगले चुनाव में बीजेपी को राज्य से बाहर करे।