इंडिया न्यूज:(Sonu Sood) बॉलीवुड एक्टर सून सूद इन दिनों काफी लाइमेलाइट में बने हुए है। सोनू सूद ने बॉलीवुड से लेकर साउथ तक में अपना खूब नाम कमाया है। सोनू सूद सिर्फ फिल्मों में ही नहीं बल्कि असल जिंदगी में भी हीरो हैं। कोरोना काल में उन्होंने बहुत से जरूरतमंदों की मदद की है। लोगों को उनके घरों तक पहुंचाने से लेकर इलाज कराने, ऑक्सीजन पहुंचाने और राशन बांटने तक सभी चीजों में खूब आगे रहे हैं। जिसके बाद लोगों ने अभिनेता को रियल हीरो मान लिया। अभी भी सोनू सूद लोगों की मदद करने के लिए आगे आ जाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सोनू सूद से नेपोटिज्म को लेकर सवाल पूछा गया, जिसका उन्होंने अपने अंदाज में जवाब दिया।

सोनू सूद ने खुलकर बोला नेपोटिज्म पर

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर नेपोटिज्म का मुद्दा उठता रहता है। कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी राय रख चुके हैं। अब इस मामले में सून सूद ने अपना रिएक्शन दिया है। बता दें कि एक पॉडकास्ट शो में जब सोनू सूद से नेपोटिज्म को लेकर एक सवाल पूछा गया तो एक्टर ने कहा, ‘देखिए इंडस्ट्री में नेपोटिज्म हमेशा रहेगा। जिनके माता-पिता बॉलीवुड इडंस्ट्री से हैं, तो उनके बच्चों को तुरंत रोल मिलेंगे ही। तब उस जंग के बीच में से आप कैसे निकलते हैं वो आपकी ताकत है’।

अब इस फिल्म में नजर आएंगे सोनू सूद

सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो पिछली बार वो अक्षय कुमार के साथ ‘सम्राट पृथ्वीराज’ में काम किया था। लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इन दिनों सोनू सूद अपनी अपकमिंग फिल्म फतेह को लेकर काफी सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म का ऐलान किया गया है।

Also Read:  सोनी राजदान ने आलिया के बर्थडे पर फोटो शेयर कर किया विश, फोटो हुई वायरल