भारतीय क्रिकेट के स्टार प्लेयर ऋषभ पंत एक्सीडेंट के बाद लगातार चर्चाओँ में बने हुए हैं। ऐसे में ऋषभ पंत और उनके फैंस के लिए एक बुरी और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल सबके चहीता और दिल्ली कैपिटल्स के जान पंत इस बार आईपीएल 2023 में खेलते नज़र नहीं आएंगे। इस बात का खुलासा BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की है। गौरतलब है बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से हटने के बाद आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने सौरव गांगुली को अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया है. इस पद पर आसिन होने के बाद गांगुली ने बड़ा अपडेट दिया है.
इस बात की जानकारी गांगुली ने कोलकता में रिपोर्टर से बात करते हुए दी। गांगुली ने पंत को लेकर कहा, ‘उसे ठीक होने में अभी समय लगेगा. हम इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं. यह एक एक्सीडेंट है. वह अभी सिर्फ 23 साल का है. उसके पास अभी काफी समय है.’
बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष गांगुली ने कहा, ‘ऋषभ पंत IPL के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. मैं दिल्ली कैपिटल्स टीम के साथ सम्पर्क में बना हुआ हूं. यह एक शानदार आईपीएल होने जा रहा है. हम इसमें अच्छा करेंगे. ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली टीम प्रभावित हुई है.’
बता दें कि ऋषभ पंत को चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में नहीं चुना गया था. बीसीसीआई ने पंत को रिहैब के लिए बेंगलुरु स्थिति नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जाने के लिए कहा था. मगर इससे पहले ही वह क्रिसमस मनाने के लिए दुबई गए थे. यहां उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिसमस सेलेब्रेट किया था. इसके बाद ऋषभ पंत वापस अपने देश लौटे और दिल्ली से अपनी कार से होम टाउन रूड़की जा रही थे. इसी दौरान 30 दिसंबर के तड़के ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया. यह दुर्घटना रूड़की के पास गुरुकुल नारसन एरिया में हुई. ऋषभ पंत कार में अकेले थे और खुद ही गाड़ी चला रहे थे. पंत ने बताया कि वह विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर आए. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई थी.
India News UP(इंडिया न्यूज़)Up News: यूपी के ज्योतिबा फुले नगर में एक अजीबोगरीब मामला सामने…
Union Cabinet Approved This Schemes: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सोमवार (25 नवंबर, 2024) को कई महत्वपूर्ण…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Sambhal Violence:भाजपा के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने…
Bizarre News: भारत में साली कहते हैं, लेकिन क्या आपको पता है सऊदी अरब में…
India News MP (इंडिया न्यूज़),Bhopal: वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जब से शुरू हुई आए दिन…
पुरुषों के स्पर्म काउंट से लेकर फर्टिलिटी तक, सभी परेशानी होंगी दूर, बस करना होगा…