इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Samantha): साउथ अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘शाकुंतलम’ और अपनी सेहत को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल बता दें, अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु  ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के जरिए ट्वीट कर अपने फैंस को अपनी फिटनेस और हेल्थ से जुड़ा हुआ अपडेट दिया है।

ट्विट कर सामंथा ने दिया हेल्थ अपडेट

बता दें सामंथा रुथ प्रभु ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा कि, ‘मैं इस हफ्ते अपनी मूवी के प्रमोशन और आपका प्यार पाने के लिए बहुत ज्यादा एक्साइटेड हूं।’ अपनी बात को जारी रखते हुए सामंथा ने आगे लिखा कि, ‘दुर्भाग्य से बिजी शेड्यूल और प्रमोशन ने अपना असर डाला है, जिसकी वजह से मुझे बुखार हुआ और आवाज भी चली गई है।’

बता दें सामंथा ने जैसे ही अपनी सेहत की जानकारी ट्वीट के जरिए फैंस को दी, वैसे ही सामंथा के फैंस परेशान हो गए हैं और लगातार उनकी सेहत को लेकर हेल्थ अपडेट रीट्वीट कर मांग रहे हैं। इसके साथ ही  फैंस सामंथा के जल्दी ठीक होने की प्रार्थना भी कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, ‘आप जल्दी ठीक हो जाओ मैम। हमारी दुआएं और प्यार आपके साथ है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम आपका साथ देने के लिए हमेशा तैयार हैं। आपको प्यार करते हैं।’ एक ने लिखा, ‘आपकी फिल्म हिट होगी, बस आप अपनी फिटनेस का ख्याल रखें।’

Also Read: अगले साल वापस लौट रही है ‘स्त्री 2’, रिलीज डेट हुई जारी