India News ( इंडिया न्यूज़ ) South Africa Earthquake: साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में आज यानी रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 5.0 रही, वहीं इसकी गहराई 10 किलोमीटर थी। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने बताया कि ये भूकंप सुबह 2.38 के पास आया है। इसकी तीव्रता से गौतेंग प्रांत की कई इमारतों हिल गई, बता दें कि ये जोहान्सबर्ग में स्थित है। जोहान्सबर्ग के निवासियों ने दीवारों की क्षतिग्रस्त फोटो सोशल मीडिया पर वायरल की है। हालांकि आपातकालीन सेवा विभाग ने बताया कि अभी तक किसी के घायल होने के की सूचना नहीं मिली है। उन्होंने कहा आपदा प्रबंधन दल घटना स्थल पर तैनात है।
अरुणाचल प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप पश्चिम कामेंग जिले में सुबह 6 बजकर 34 मिनट के करीब आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 रही। यह 33 किलोमीटर की गहराई में आया था। वहीं असम के मध्य भाग में रविवार सुबह 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से तत्काल जानमाल के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगस्त 2014 में 5.3 तीव्रता का भूकंप आया था। हालांकि दक्षिण अफ्रीका में आखिरी सबसे बड़े भूकंप की बात करे तो इसकी तीव्रता 6.3 तीव्रता थी जो 1969 में आया था, इसने पश्चिमी केप प्रांत को दहला दिया था। पिछले दिनो आई रिपोर्ट मेें बताया गया था कि खनन गातिविधियों के चलते जोहान्सबर्ग में भूकंप झटके महसूस किए जाएगे, आने वाले दिनों में और भूकंप झटके महसूस किए जा सकते है।
Saubhagya Sundari Teej 2024: मार्गशीर्ष मास की शुरुआत हो चुकी है। इस महीने कई महत्वपूर्ण…
Kolkata Rape Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर अस्पताल और कॉलेज में…
Horoscope 18 November 2024: सोमवार, 18 नवंबर को भगवान शिव की कृपा से सिंह और…
Sheikh Hasina Extradition: बांग्लादेश अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस ने पूर्व प्रधानमंत्री…
Tips For Strong Bones: घुटनों के दर्द से राहत पाने के लिए प्राकृतिक उपाय और संतुलित…
Pushpa 2 The Rule Trailer: ‘पुष्पा 2: द रूल’ के निर्माताओं ने रविवार (17 नवंबर,…