India News ( इंडिया न्यूज़ ) South Africa Fire News : दक्षिण अफ्रीका में पिछले सप्ताह से लेकर अब तक विभिन्न हिस्सों में नेशनल हाईवे पर कम से कम 21 ट्रकों को आग लगाए जाने के बाद आज चार प्रांतों में सेना को तैनात किया गया है। बता दें अधिकारियों को अभी यह जानकारी नहीं है कि इन हमलों का उद्देश्य क्या है या इनका आपस में संबंध है या नहीं। वहीं पुलिस मंत्री भेकी सेले ने बताया कि इन हमलों के पीछे दक्षिण अफ्रीका को आर्थिक नुकसान पहुंचाने की मंशा हो सकती है। उन्होंने यह नहीं बताया कि इन हमलों के पीछे कौन हो सकता है लेकिन पुलिस हमलों के संबंध में कम से कम 12 लोगों की तलाश कर रही है।

जला दिए गए 21 ट्रक

बता दें दक्षिण अफ्रीका के रक्षा विभाग ने बताया कि सैनिकों को लिम्पोपो और मुमालांगा प्रांत, पूर्वी क्वाजुलु-नताल प्रांत तथा मध्य फ्री स्टेट प्रांत में तैनात किया गया है। जुमा का ताल्लुक क्वाजुलु-नताल से है। वहीं सेना ट्रक हमलों से निपटने में पुलिस की मदद करेगी। सेले ने बताया कि लिम्पोपो, मुमालांगा और क्वाजुलु-नताल प्रांतों में रविवार से लेकर अब तक 21 ट्रकों को आग लगाई गई है। बहरहाल, ट्रकों को आग लगाने की घटनाओं में किसी की मौत नहीं हुई या कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है।

ये भी पढ़े- United Kingdom में डॉक्टरों ने किया विरोध प्रदर्शन, रखी यह मांगे