India News ( इंडिया न्यूज़ ) korea Vs China : हाल ही में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सोक-योल ने अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी पर सवार होकर उत्तर कोरिया को जमकर धमकाया है। उन्होंने कहा कि अगर उत्तर कोरिया ने परमाणु हमले के लिए उकसाया तो इससे उसके शासन का ही अंत हो जाएगा। वहीं अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी यूएसएस केंटुकी इन दिनों दक्षिण कोरिया के दौरे पर है। ओहियो क्लास की यूएसएस केंटकी पर उत्तर कोरिया के पूरे शस्त्रागार से अधिक परमाणु हथियार तैनात हैं। यह पनडु्ब्बी परमाणु शक्ति संचालित है। यह पनडु्ब्बी 20 ट्राइडेंट II डी-5 बैलिस्टिक मिसाइल से लैस है।

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी

अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी की यात्रा करने के बाद दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने कहा कि मैं अमेरिका की सबसे महत्वपूर्ण परमाणु रणनीतिक संपत्ति को अपनी आंखों से देखकर राहत महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में सबसे शक्तिशाली रणनीतिक संपत्तियों में से एक यूएसएस केंटुकी का दक्षिण कोरिया का दौरा करना सार्थक और वास्तव में आश्वस्त करने वाला है। हमने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि उत्तर कोरिया परमाणु उकसावे का सपना नहीं देख सकता है और यदि वह ऐसा करता है, तो यह शासन के अंत का कारण बनेगा।

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ने अमेरिका का किया दौरा

दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति कार्यालय ने बयान जारी कर बताया कि बुधवार को दोपहर राष्ट्रपति यून सोक योल और उनकी उनकी पत्नी ने बुसान नेवल ऑपरेशंस बेस पर डॉक किए गए यूएस ओहियो-क्लास न्यूक्लियर सबमरीन यूएसएस केंटकी में सवार होने के बाद नेवल ऑपरेशनल कमांड का दौरा किया। राष्ट्रपति यून सोक योल की यूएसएस केंटुकी की यात्रा, अमेरिका के सहयोगी देश के किसी राष्ट्र प्रमुख का पहला दौरा है।

ये भी पढ़े- Singapore Corruption News : सिंगापुर में वकील ने की लाखों डॉलर की हेराफेरी, कोर्ट ने दी यह सजा