इंडिया न्यूज़ (दिल्ली,Ganga Vilas cruise): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 13 जनवरी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘गंगा विलास’ क्रूज को हरी झंडी दिखाएंगे. यह क्रूज बनारस से चलकर पटना ,कलकत्ता, ढाका से गुवाहाटी, काजीरंगा होते हुए डिब्रूगढ़ तक तक जाएगा.
स्विट्जरलैंड की ट्रैवेल कंपनी द्वारा ऑर्गेनाइज इस ‘गंगा विलास’ क्रूज मे स्पा, जिम, लाइब्रेरी और सन बाथ के लिये रूफटॉप की भी व्यवस्था है. जो 3200 किलोमीटर की यात्रा 52 दिन मे पूरी कर डिब्रूगढ़ पहुंचेगा. इस क्रूज यात्रा के लिए एक व्यक्ति का किराया 25000 से 50000 के बीच एक रात के लिए होगी.
साथ ही इस क्रूज़ में 18 कमरे,( फिल्टरेशन प्लांट) जिससे पानी को फिल्टर करके उसे नहाने धोने और दूसरे काम में प्रयोग के लायक बनाए जाने के अलावा एसटीपी प्लांट भी है जिससे गंगा में पॉल्यूशन नहीं होगा. यह क्रूज़ जिस इलाकों से होकर जाएगा उन छोटे-छोटे जिलों में भी रुकेगा. जिससे पर्यटक उन जिलों से वाकिफ़ होंगे और वहा का टूरिज्म भी बढ़ेगा.
Also Read: जोशीमठ के बाद टिहरी गढ़वाल और चंबा में भी दरकने लगे मकान