We Women Want Conclave: आज कल फैसन को लेकर हर क्षेत्र में होड़ मची है। ऐसे में वी वीमेन वांट फेस्टीवल के खास मौके पर फैसन क्षेत्र से जुड़े तीन बड़े नामों ने अपना विचार सांझा किया। इस दौरान चर्चा में खुशी शाह (Khushi Shah) , अंजुल भंडारी (Anjul Bhandrari ), अर्चना कोचर (Archana Kochhar) मौजूद रहीं इन्होने आज के फैसन औऱ आज के ब्राइडल लुक को लेकर अपनी बातें रखी।
किसी भी बॅाड़ी टाईप के हिसाब से फैसन को लेकर खुशी शाह का कहना है कि भरत में साड़ी ये सोच कर नही बना कि कौन इसे पहन सकता और कौन नहीं पहन सकता इसे हर तरह के लोग पहन सकते हैं। ऐसे में जब साड़ी के साथ ऐसा है तो और सब तरीकों के कपड़ो के साथ क्यों नहीं आज सारे तरीके के कपड़े हर (मोटे – पतले) हर तरह के लोगों के लिए बनााया जा रहा है।
ब्राइडल लुक को लेकर बात करते हुए अंजुल भंडारी (Anjul Bhandrari) कहती हैं कि आज की लड़ककियों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या पहनना चाहिए वो पनी लहंगे, शाड़ी कपड़ो को लेकर बहुत कलीयर हैं उन्हें पता हैं क्या पहनना है
अर्चना कोचर (Archana Kochhar) ने पहले फैसन के नाम के साथ पतले औऱ स्लीम लोगों को जोड़ा जाता था लेकिन आज समय बदल गया है। आज मौटे लोगों के लिए भी फैशन उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की पतले लोगों के लिए। आगे अर्चना कोचर (Archana Kochhar)ने ब्राइडल लुक को लेकर कहा कि पहले लड़कियां किसी के कहने पर अपने लाइट लुक को बदल कर हैवी लुक के कपड़े पहनती थी लेकिन आज वो अपने लाइट लुक के साथ कांफीडेनट हैं और वो किसी के कहने पर अपना लुक चेंज नहीं करती हैं ।
ये भी पढ़ें – We Women Want Conclave: भारतीय नौसेना की महिला जवानों बढ़ाई शो की शोभा, कहा नौसेना में कोई भेदभाव नहीं होता
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…