India news (इंडिया न्यूज़) Cheetah Project : केंद्र की मोदी सरकार चीता प्रोजेक्ट के तहत भारत सरकार अफ्रीकी देश नामीबिया से चीतो को लाई। नामीबिया से लाये चीतों को मध्य प्रदेश के श्योपुर स्थित कुनो नेशनल पार्क में रखा गया। हालाँकि, अफ़्रीकी चीतों को भारत की आबोहवा रास नहीं आ रही है। अब तक कुल 6 चीतों की मौत हुई है जिससे प्रोजेक्ट चीता को बड़ा झटका लगा है।
नामीबिया जाएगी स्पेशल टीम
मालूम हो, चीतों की मौत से परेशान वन विभाग चीतों की मौत की वजह पता करने की कोशिश करने में जुटा हुआहै। इस बीच अब केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा है कि चीतों की मौत की वजह जानने की स्टडी और रिसर्च के लिए वन विभाग की टीम नामीबिया और साउथ अफ्रीका जाएगी। बता दें, मध्य प्रदेश के श्योपुर के कुनो नेशनल पार्क में चीतों की मौत को लेकर राज्य की शिवराज सिंह चौहान की सरकार भी चिंता में है। चीतों की मौत पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भूपेंद्र यादव ने भी मुलाकात की थी।
अब तक कुल छह चीतों की मौत
सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, कुनो में मार्च से अब तक छह चीतों की मौत हो चुकी है। बीते 23 मई को ज्वाला चीता से पैदा हुए चार शावकों में से तीन की मौत हो गई थी। जिसपर केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि चीता प्रोजेक्ट के लिए सुरक्षा, संरक्षण और सभी तरह की सहायता प्रदान की जाएगी और चीतों की जान बचाने के लिए लगातार उचित कदम उठाए जा रहे हैं।