बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली:(Spending money on credit card during foreign trips will now be expensive) विदेश यात्रा के दौरान अक्सर लोग कई तरह के पेमेंट का सहारा लेते हैं। जिनमें से कुछ लोग लोग अपना पेमेंट क्रेडिट कार्ड से भी करते हैं, लेकिन क्रेडिट कार्ड धारको का अब थोड़ा सा जेब ढीला हो सकता है। अब विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करना महंगा पड़ सकता है। भारत सरकार ने क्रेडिट कार्ड जैसे किसी इस तरह का लेन-देन को लेकर नियमों में बड़ा बदलाब करने की तैयारी कर रहा है और ऐसा होने के बाद विदेश यात्रा के दौरान क्रेडिट कार्ड से किए गए, किसी तरह के लेन-देन पर टैक्स कलेक्टेड ऐट सोर्स (TCS) लगाया जाएगा।
शुक्रवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फाइनेंस बिल 2023 पर विचार रखने के लिए और पारित करने के लिए सदन में बिल पेश करते हुए कहा था कि RBI से विदेशी दौरों पर क्रेडिट कार्ड भुगतान को एलआरएस के तहत लाकर TCS के लाने के तरीके निकालने के लिए आग्रह किया गया है।
बता दें कि वित्त मंत्री इससे पहले भी फरवरी में आम बजट में शिक्षा और चिकित्सा जरूरतों के अलावा अन्य काम के लिए बाहर किए जाने वाले पेमेंट पर 20 फीसदी की दर से टीसीएस लागू करने का प्रस्ताव रखा था। बताया जा रहा है कि यह बदलाव 1 जुलाई से लागू होने वाला है। अभी की बात करें तो सात लाख रुपये से ज्यादा रुपये की लेन-देन पर टीसीएस की दर 5 फीसदी लगाई गई है। अब ये दर 1 जुलाई से यह बढ़कर 20 फीसदी हो जाएगी।
ये भी पढ़े:- ग्लोबल बैंक क्राइसिस के बावजूद क्यों नहीं है भारत के बैंकों को खतरा, जानिए पूरी डिटेल
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…
Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीत कर पाकिस्तान के खिलाफ…
Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…
Woman Cleaning Snake: सोशल मीडिया पर इस समय कुछ भी वायरल होता है। जिसको देखने…