होम / Spy Balloon: ‘चीनी जासूसी गुब्बारा’ अमेरिका के बाद अब कोलंबिया में भी आया नजर, वायु सेना कर रही जांच

Spy Balloon: ‘चीनी जासूसी गुब्बारा’ अमेरिका के बाद अब कोलंबिया में भी आया नजर, वायु सेना कर रही जांच

Jyoti Shah • LAST UPDATED : February 6, 2023, 10:31 am IST

Spy Balloon: अमेरिका के हवाई क्षेत्र में चीनी जासूसी गुब्बारे का शोर अभी थमा नहीं कि अब यह जासूसी गुब्बारा कोलंबिया के हवाई क्षेत्र में भी देखने को मिल गया है। कोलंबिया की वायु सेना का कहना है कि यह गुब्बारा भी बिल्कुल वैसा ही है, जैसा कि अमेरिका के हवाईक्षेत्र में देखने को मिला था।

वायु सेना ने की गुब्बारे की निगरानी

कोलंबिया का कहना है कि वायु सेना ने जासूसी गुब्बारे की निगरानी तब तक की, जब तक कि उसने हवाई क्षेत्र को छोड़ नहीं दिया। निगरानी रखते समय इस बात पर ध्यान दिया गया कि गुब्बारे से उसके हवाई रक्षा क्षेत्र या विमानन सेवा को कोई खतरा तो नहीं है।

अमेरिका ने मार गिराया चीनी गुब्बारा

जानकारी दे दें कि अमेरिका में भी ऐसा ही चीन का जासूसी गुब्बारा देखा गया था। इसे शनिवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की अनुमति के बाद मार गिराया गया, जिसका चीन ने कड़ा ऐतराज जताया था। इसके बाद से ही अमेरिका और चीन के बीच रिश्ते और भी ज्यादा तनावपूर्ण हुए हैं।

वायु सेना जांच में जुटी

कोलंबिया वायु सेना का कहना है कि उन्हें 55 हजार फीट की ऊंचाई पर एक ऑब्जेक्ट दिखाई दिया था। यह 25 समुद्री मील की औसत गति से आगे की ओर बढ़ रहा था। वायु सेना इस ऑब्जेक्ट की जांच के लिए अन्य देशों और संस्थानों के साथ समन्वय में जांच करने में जुटी हुई है। जानकारी दे दें कि कोलंबिया दक्षिण अमेरिका महाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में स्थित है।

ये भी पढ़ें: रिकी केज ने तीसरी बार जीता ग्रैमी अवॉर्ड, भारत का बढ़ाया मान

 

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.