India News,(इंडिया न्यूज), Srinagar police: जम्मू एवं कश्मीर से एक बड़ी खबर सामने आयी है। आतंकियों के खिलाफ लगातार चल रहे कार्यवाही में सुरक्षाबलों को नया-नया सफलता मिलता रहता है। ऐसा ही एक मामला श्रीनगर पुलिस के हाथ लगा जब 29 जुलाई को शहर के बटमालू इलाके से प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन अल-बद्र से जुड़े एक हाइब्रिड आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उनके पास से एक पिस्तौल, 20 जिंदा राउंड और 2 मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री को बरामद किया गया है। की गई। मामले को दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच भी जारी है।
एक पिस्तौल, 20 जिंदा राउंड और गोला- बारुद को किया जब्त
इस मामले को लेकर जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने बताया कि, ”उसकी पहचान राजपोरा पुलवामा निवासी मोहम्मद यूसुफ खान के बेटे अरफात यूसुफ के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक पिस्तौल, 20 जिंदा राउंड, दो मैगजीन सहित हथियार और गोला-बारूद के साथ आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।”
वहीं इस मामले में प्रारंभिक जांच से यह पता चला है कि वह दक्षिण कश्मीर रेंज में आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और नापाक मंसूबों के साथ श्रीनगर में आया था। हालांकि किसी भी आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
ये भी पढ़े- Maharashtra News: महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के काफिले में घुसे कार के आरोपी गिरफ्तार, कई धाराओं के साथ…