इंडिया न्यूज, आगरा:
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर कल रात वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में भगदड़ मच गई। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई और कई अन्य जख्मी हो गए। मंगला आरती के दौरान ज्यादा भीड़ होने की वजह से कुछ श्रद्धालुओं का दम घुट गया। आधिकारिक जानकारी के अनुसर लगभग आधा दर्जन लोग घायल हुए हैं।
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में वर्ष में एक बार मंगला आरती होती है। मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या क्षमता से कई गुना ज्यादा थी। इसी दम घुटने से दो श्रद्धालुओं ने दम तोड़ दिया। मृतकों में नोएडा के सेक्टर-99 की रहने वाली महिला निर्मला देवी और वृन्दावन के रुक्मिणी विहार कॉलोनी के 65 वर्षीय राम प्रसाद विश्वकर्मा शामिल हैं। वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले थे।
जब मंदिर में घटना हुई, उस समय वहां एसएसपी, डीएस व नगर आयुक्त सहित बड़े अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल तैनात था। जैसे ही घटना हुई, पुलिस व निजी सुरक्षा कर्मचारियों ने बेहोश हो रहे श्रद्धालुओं को मंदिर से निकालना शुरू कर दिया। घायलों को वृंदावन के ब्रज हेल्थ केयर, सौ शैया व राम कृष्ण मिशन अस्पताल भेजा गया।
मंदिर के चार नंबर गेट पर एक श्रद्धालु बेहोश हो गया। जब तक उसे पुलिसवाले निकालते, तब तक मंदिर से निकलने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बहुत ज्यादा गेट पर इकट्ठी हो गई और भगदड़ जैसे हालत बनने के कारण अन्य श्रद्धालुओं का दम घुटने लगा। अफरातफरी के बीच श्रद्धालु मंदिर से जल्द बाहर निकलने का प्रयास करने लगे और इसी दौरान घटना हो गई।
एसएसपी ने बताया कि अधिक भीड़ के चलते सफोकेशन होने के कारण घटना रात को करीब दो बजे हुई। मृतकों के शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और घायलों अस्पताल में भर्ती हैं। एसएसपी ने बताया काफी श्रद्धालुओं ने मंदिर से बाहर आकर हवा मिलने के बाद राहत की सांस ली।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…