India News (इंडिया न्यूज़), Dacoit arrest: देश में डकैतों और नक्सली संगठनों के ऊपर चल रही पुलिस से कार्रवाई में लगातार नए-नए मामले सामने आते रहते हैं, नक्सलियों का कमर तोड़ने में पुलिस अपनी जी-जान लगाकर कार्रवाई में जुटी हुई है। जिसके डर से नक्सली आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर है और कुछ लोगों को पुलिस ढूंढ कर सामने ला रही है। ऐसा ही एक मामला असम के सामने आया है इसमें एसटीएफ की टीम ने एक गांव से चार डकैतों के साथ नकली भारतीय मुद्रा नोटों के डीलरों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

चार डकैतों को किया गया गिरफ्तार

एसटीएफ के डीआइजी पार्थ सारथी महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि, असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने कल नागांव जिले के रूपहीहाट थाना अंतर्गत ओवोना गांव के पास से चार डकैतों सह नकली भारतीय मुद्रा नोटों (एफआईसीएन) के डीलरों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया, जिनकी पहचान अजीफुल इस्लाम, मुजीबुर रहमान, नजरुल हक और नजरूल हक के रूप में हुई है।

पिस्तौल भी किया गया जब्त

डीआइजी इस मामले को लेकर आगे कहते हैं कि, गिरफ्तार हुए डकैतों के पास से एक पिस्तौल, जिंदा गोला-बारूद, एक चार पहिया वाहन और 4 मोबाइल फोन बरामद और जब्त किए गए। इसके साथ ही एसटीएफ पीएस के पास यह मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है।

ये भी पढ़े-  Deputy SP shot: ATS के डिप्टी एसपी और एसआई पर चलाई गयी गोली, अमन साहू गिरोह के खिलाफ छापेमारी करने गयी थी पुलिस