आखिरकार तीन दिनों के बाद शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। लोहड़ी के दिन निवेशकों का पैसा बढ़ा और बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। आज सेंसेक्स 60 हजार के पार पहुंच गया। सेंसेक्स 303 अंक बढ़कर 60,261 पर बंद हुआ। निफ्टी 98 अंक बढ़कर 17,956 पर बंद हुआ। BSE मिड कैप 23 रुपय बढ़कर 25,170 पर बंद हुआ तो वहीं BSE स्मॉल कैप 62 रुपय बढ़कर 28,858 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के शेयरों में से टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, आईसीआईसीआई बैंक और मारुति टॉप गेनर में शामिल थे। वहीं टाइटन, नेस्ले, लार्सन एंड टुब्रो, एक्सिस बैंक, आईटीसी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर थे।
निफ्टी के शेयरों में से इंडसइंड बैंक, अदानी इंटरप्राइज, टाटा स्टील, आयशर मोटर्स, इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, डिवीजन लैब, समेत अन्य शेयर टॉप गेनर में शामिल थे। टाइटन कंपनी, अपोलो हॉस्पीटल, नेस्ले, आईटीसी, लार्सन, एशियन पेंट, एसबीआई लाइफ, टाटा मोटर्स, रिलायंस, एक्सिस बैंक सहित अन्य शेयर टॉप लूजर में शामिल थे।
जियोजित वित्तीय सेवाएं के अनुसंधान प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “कम मुद्रास्फीति और तीसरी तिमाही के उज्जवल आंकड़े बाजार की सतर्कता पर भारी पड़ रहे हैं।”