India News (इंडिया न्यूज़)\ टेक डेस्क: अक्सर हमारे सामने ऐसे मामले आते रहते है, जिसमें लोगों का फोन खो जाता है या फिर चोरी हो जाता है। जिसके बाद फोन दुबारा मिलने की बहुत कम ही उम्मीद रहती है। इसी को ध्यान में रखते हुए, वर्ल्ड टेलीकॉम डे के मौके पर 17 मई को सरकार के द्वारा मोबाइल ब्लॉकिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम शुरू किया जा रहा है। न्यूज एजेंसी के अनुसार, केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव को ऑफिशियल तौर पर संचार साथी पोर्टल (CEIR) लॉन्च कर इसकी शुरुआत करेंगे। जिसके बाद चोरी या खोए हुए फोन को ब्लॉक और ट्रैक कर सकेंगे।
- चोरी हुए फोन का आसानी से लगेगा अब पता
- पोर्टल से 8000 फोन किए जा चुके बरामद
चोरी हुए फोन का आसानी से लगेगा अब पता
C-DOT के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर व चेयरमैन राजकुमार उपाध्याय ने इसके बारं मे जानकारी देते हुए बताया कि, मोबाइल ब्लाकिंग एंड ट्रैकिंग सिस्टम पूरे भारत में शुरू होने के लिए तैयार है। इसे इस तिमाही में पूरे भारत में शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि अक्सर लोगों के साथ ऐसा होता है कि मोबाइल चोरी करने के बाद उसका IMEI नंबर बदल दिया जाता है। जिसके बाद फोन ट्रैक या ब्लॉक नही हो पाता था। लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से IMEI नंबर बदलने के बाद भी फोन को ट्रैक और ब्लॉक किया जा सकेगा।
पोर्टल से 8000 फोन किए जा चुके बरामद
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस पोर्टल से 4.70 लाख खोए या चोरी हुए मोबाइल को ब्लॉक किया जा चुका है और साथ ही 2.40 लाख से अधिक मोबाइल को ट्रैक भी किया जा चुका है। बता दें कि 8000 फोन को पोर्टल की मदद से बरामद किए जा चुके है।
ये भी पढ़े- लाॅन्च हुआ UPI Lite बिना यूपीआई पिन के अब कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, जानिए इसके फीचर्स के बारे में