होम / बिहार के सासाराम में नवरात्र विसर्जन शोभा यात्रा के बाद पथराव, पत्थरबाजी में 2 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू

बिहार के सासाराम में नवरात्र विसर्जन शोभा यात्रा के बाद पथराव, पत्थरबाजी में 2 पुलिसकर्मी घायल, धारा 144 लागू

Ashish kumar Rai • LAST UPDATED : March 31, 2023, 5:52 pm IST

इंडिया न्यूज़ : पश्चिम बंगाल और गुजरात के बाद आज शुक्रवार को बिहार के सासाराम में रामनवमी पर जुलूस के दौरान दो गुटों के भिड़ने की खबरें सामने आ रही हैं। बता दें, यहां नवरात्र विसर्जन शोभा यात्रा के दौरान विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई। इस पत्थरबाजी में दो पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक बवाल के दौरान वाहनों में तोड़फोड़ और कई झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लगी दी जाने की खबर आ रही है।हालांकि, पुलिस हालात को कंट्रोल करने में जुटी है। वहीं इलाके में तनाव के देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है।

घटनास्थल पर भारी पुलिसबल की तैनाती

जानकारी के अनुसार, डीएम धर्मेंद्र कुमार और एसपी विनीत कुमार भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। वहीं इस पुरे मामले पर पुलिस प्रशासन का कहना है कि स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। इलाके में शांति बहाली के लिए सासाराम के गोला बाजार, मुबारकगंज, कादिरगंज, नवरत्न और चौखंडी बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है।

2 अप्रैल को होनी है अमित शाह की रैली

बता दें, दो दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री सासाराम में बीजेपी की रैली में आ रहे हैं। अमित शाह की यात्रा से पहले पथराव की घटना ने जिला -प्रशासन के हाथ -पाँव फूला दिए हैं। प्रशासन की ओर से इलाके में शांति बहाली के लिए धारा- 144 लागु किया गया है। डीएम और एसपी पथराव वाली जगह पर पहुँच गए हैं। हालात पर नियंत्रण पाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.