India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियां तरह-तरह के प्रचार प्रसार करने में जुट गई हैं। वहीं इसी बीच भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने केंद्र सरकार से व्हाट्सएप पर ‘विकसित भारत’ के संदेश को बंद करने को कहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि घोषणा के बाद वर्तमान में आदर्श आचार संहिता (MCC) लागू है। चुनाव आयोग ने मंत्रालय से इस मामले पर अनुपालन रिपोर्ट की भी मांग की है।
बता दें कि, आयोग ने इसको लेकर कहा है कि उसे कई शिकायतें मिली हैं कि चुनाव की घोषणा और एमसीसी लागू होने के बावजूद केंद्र सरकार की पहलों को उजागर करने वाले संदेश अभी भी नागरिकों के फोन पर वितरित किए जा रहे हैं।
मामले का अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए इंडिया न्यूज के साथ…
ये भी पढ़े- Elvish Yadav के खिलाफ दर्ज धारा में हुआ बदलाव, क्या है 8/20 और 8/22 में फर्क?