India News (इंडिया न्यूज़) Stray Dogs Attack, लंदन: देश और दुनिया में आवारा कुत्तों का आतंक पहले के मुकाबले अब और भी ज्यादा बढ़ गया है। लोग अब सड़क पर भी चलने से कतराने लगे हैं। आवारा कुत्तों से जुड़ी ब्रिटेन से एक खबर सामने आई है। यहा के बर्मिंघम में आवारा कुत्तों के एक झुंड ने छह लोगों को बुरी तरह जख्मी कर दिया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

एक मिनट में चार बार किया शख्स पर हमला

इस हमले में साइमन एज नाम का शख्स भी घायल हुआ है। बीते मंगलवार (18 अप्रैल) को साइमन पर आवारा कुत्तों ने एक भयानक हमला कर दिया था। इसके बाद साइमन ने बताया कि उन पर एक मिनट से भी कम से में दो बड़े कुत्तों ने चार बार हमला किया था। उस खौफनाक पल को याद करते हुए साइमन कहते हैं, ‘यह हमला मुझे अनंतकाल की तरह महसूस हुआ।’

कुत्तों ने गर्दन, पीठ और हाथ को नोचा

इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के अनुसार, एक डेंटल क्लीनिक से निकलने के बाद साइमन विंसन ग्रीन में एक स्कूल के पास पहुंचे थे तभी अचानक से दो कुत्तों उन पर हमला कर दिया। कुत्तों ने साइमन की गर्दन, पीठ और हाथ को बुरी तरह नोंच डाला था। उन्होंने बताया कि कुत्तों ने उनके पड़ोसी और एक कम उम्र की लड़की पर भी हमला किया था।

कार में बैठी महिला पर भी किया हमला

साइमन ने आगे बताया कि कुत्तों ने उन्हें चार बार काटा। कुत्तों ने उन्हें दो बार पीठ के निचले हिस्से पर काटा फिर बाएं हाथ को नोंचा। इसके बाद कुत्तों ने गर्दन की बाईं ओर अटैक किया। साइमन ने कहा, मेरे बगल में एक कार थी, जिसमें बैठी महिला डर के मारे जोर-जोर से चिल्ला रही थी। बाद में जब साइमन अस्पताल पहुंचे, तो वहां उन्हें पता चला कि कार में बैठी महिला भी कुत्ते के हमले का शिकार हुई थी। उसके घाव साइमन से भी ज्यादा गहरे थे।

मामले में 1 शख्स गिरफ्तार

इरिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले में 28 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। क्योंकि पुलिस को शक है कि दोनों कुत्ते उसके ही थे। हालांकि, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें: आतंकवाद को फंड करने के आरोप में भारतीय गिरफ्तार