इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Fiji Earthquake): फिजी में मंगलवार यानी 18 अप्रैल  को 6.3 तीव्रता के तेज भूकंप के झटकों से धरती दहली है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप सुबह 10 बजे के करीब आया। और इसका केंद्र धरती के नीचे 569 किलोमीटर की गहराई में था। बता दें, फिजी दक्षिण प्रशांत का एक देश है। जो 300 से अधिक द्वीपों का एक द्वीपसमूह है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता

भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर मापी जाती है, जब भूकंप तीव्रता रिक्टर स्किल पर 2.0 होती है तो इस भूकंप को माइक्रो कैटेगरी में रखा जाता है,वहीं 2.0 से 2.9 तीव्रता वाले भूकंप को माइनर कैटेगरी में रखा जाता है। जबकि 3.0 से 3.9 तीव्रता वाले भूकंप को वेरी लाइट कैटेगरी और 4.0 से 4.9 तीव्रता वाले भूकंप को लाइट कैटेगरी के भूकंप में रखा जाता हैं।

Also Read: किसी का भाई किसी की जान के ‘एडवांस बुकिंग पर सलमान ने किया मजेदार ट्वीट, कहा-एडवांस खुल गया….