India News (इंडिया न्यूज), Suella Braverman: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन को पद से हटा दिया है। सुएला ब्रेवरमैन ने कुछ दिनों पहले पुलिस पर फिलिस्तीन समर्थक प्रदर्शनकारियों के प्रति उदार होने का आरोप लगाया था। वहीं सरकार की ओर से कहा गया कि कैबिनेट फेरबदल के तहत ब्रेवरमैन ने अपनी नौकरी छोड़ दी है। ब्रेवरमैन की जगह अह जेम्स क्लेवरली पद संभालेंगे।

  • ब्रेवरमैन की जगह अह जेम्स क्लेवरली पद संभालेंगे
  • पुलिस लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपट रही

हटाने की मांग

बता दें ब्रेवरमैनने ने इजरायल-हमास संघर्ष को लेकर कहा था कि पुलिस लंदन में होने वाले प्रदर्शनों से सख्ती से नहीं निपट रही है। उन्होंने कहा था कि लंदन पुलिस बल द्वारा फिलिस्तीनी समर्थक भीड़ द्वारा कानून तोड़ने की अनदेखी की जा रही है। जिसके बाद से उन्हे हटाए जाने की बात शुरु हो गई थी। विपक्षी पार्टी के साथ ही अपने पार्टी के लोगों ने भी इसका विरोध किया था।

Also Read: