India News ( इंडिया न्यूज़ ) Suicide In North Korea: उत्तर कोरिया में बढ़ते आत्महत्या के मामले को लेकर तानाशाह किम जोंग-उन भी परेशान है। ऐडसे में किम ने देश में आत्महत्या पर प्रतिबंध लगाने के लिए एक गुप्त आदेश जारी किया है। इस बात की पुष्टि रेडियो फ्री एशिया से बात करते हुए एक अधिकारी ने की है। किम जोंग उन ने अपने आदेश में आत्महत्या को ‘समाजवाद के खिलाफ देशद्रोह’ करार दिया है।
रेडियो फ्री एशिया ने उत्तरी हामग्योंग के पूर्वोत्तर प्रांत के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि ये बैठक प्रांतीय पार्टी कमेटी के ऑफिस में हुई जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए। इसी बैठक में किम जोंग उन ने सुसाइड पर रोक लगाने का आदेश दिया। इस साल अकेले चोंगजिन और पास के क्योंगसोंग काउंटी में आत्महत्या के 35 मामले सामने आए। बैठक में उत्तरी हामग्योंग की भी चर्चा हुई, जहां एक पूरे परिवार ने आत्महत्या कर ली थी।
दरअसल, रेडियो फ्री एशिया से बात करने वाले सरकारी अधिकारियों के अनुसार उत्तर कोरिया के लीडर किम जोंग उन ने स्थानीय अधिकारियों को आत्महत्या पर कंट्रोल करने के लिए आदेश जारी किया है। क्योंकि देश में सुसाइड के आंकड़ों ने आसमान छू लिया है। सटीक आंकड़े तो अब तक सामने नहीं आ पाए हैं, क्योंकि प्योंगयांग के आंकड़ों पर गोपनीयता का पर्दा पड़ा हुआ है।
Swedish Village: आप सभी ने एक कहावत सुना भी होगा और पढ़ा भी होगा कि…
यह खुलासा किसी की भी रूह कंपा देगा, क्योंकि ऐसी दरिंदगी के बारे में पहले…
India News(इंडिया न्यूज़),UP By Election: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव 2024 के परिणाम के बाद आरोप…
Vijay-Rashmika Viral Photos: रेडिट पर विजय और रश्मिका की दो तस्वीरें वायरल हो रही हैं,…
India News (इंडिया न्यूज़),Cyber crime: राजस्थान में डिजिटल अरेस्ट के मामले तेजी से बढ़ते जा…
Men Morning Erection: पुरुषों के साथ सुबह उठते ही कुछ ऐसा होता है, जिससे कई…