सुकेश चंद्रशेखर 200 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दिल्ली की मंडोली जेल में बंद है. बता दें सुकेश के साथ मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस भी आरोपों के घेरे में हैं. ऐसे में सुकेश ने जेल से अपने वकील को एक चिठ्ठी लिखी है। जिसमें सुकेश नें जैकलीन फर्नांडीस को लेकर बड़ा खुलासा किया है।
लेटर में लिखी ये बातें
सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील को लिखे पत्र में बताया है कि 200 करोड़ रुपये के घोटाले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस का कोई रोल नहीं है. उसने लेटर में बताया है कि उन्होंने जैकलीन को जितने भी महंगे गिफ्ट्स दिए, कार दी वो सभी उन्होंने एक्ट्रेस को एक रिलेशनशिप में होने के तौर पर ही दिए थे. सुकेश ने ये भी दावा किया है कि रैनबैक्सी के पूर्व मालिक की रिहाई के लिए पैरवी करने के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपये दिए गए थे.
पीएमएलए मामले में जैकलीन को बनाया गया आरोपी
बता दें सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा- यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पीएमएलए मामले में जैकलीन को आरोपी बनाया गया है. मैंने पहले भी साफ तौर पर कहा है कि हम एक रिश्ते में थे और मैंने उसी रिश्ते के तहत जैकलीन और उनके परिवार को गिफ्ट्स दिए थे. उनका क्या दोष है?
‘जैकलीन को जबरदस्ती घसीटा गया’
सुकेश ने आगे लिखा- जैकलीन ने मुझसे सिर्फ प्यार और उनके साथ खड़े रहने के अलावा कभी कुछ नहीं मांगा. जैकलीन और उनके परिवार पर खर्च किया गया एक-एक पैसा कानूनी तौर पर कमाया गया था और जल्द ही ट्रायल कोर्ट में ये साबित हो जाएगा. ‘जैकलीन को जबरदस्ती घसीटा गया’ सुकेश ने ये भी लिखा है कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जैकलीन और उनके परिवार को घसीटने की कोई जरूरत ही नहीं थी.
राजनीतिक साजिश के शिकार हैं सुकेश
सुकेश ने लिखा कि आने वाले समय में वो कोर्ट में ये साबित कर देंगे कि ठगी के मामले में जैकलीन और उनके परिवार को जबरदस्ती घसीटा गया है. इसमें उनकी कोई गलती नहीं है. सुकेश ने यह भी कहा है कि वो जैकलीन को एक दिन वो सब कुछ लौटा देंगे, जो उन्होंने खोया है और उन्हें पूरी तरह से निर्दोष साबित करके रहेंगे. सुकेश ने अपने खिलाफ चल रहे ठगी के मामले को राजनीतिक साजिश बताया है. जैकलीन को मिली कोर्ट से राहत जैकलीन फर्नांडिस की बात करें तो दिवाली के मौके पर उन्हें कोर्ट से राहत मिली है.
ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2022: आज भारत और पाकिस्तान के बीच होगा मुकाबला, जाने क्या हो सकता है संभावित प्लेइंग-11