Sukesh Chandrashekhar on Liquor Policy Scam: दिल्ली में शराब घोटाला मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में अब आम आदमी पार्टी के नेताओं को लेकर महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar)  का बयान सामने आया है। सुकेश ने अपने बयान में दावा किया है कि इस पूरे मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी हाथ है। दरअसल पटियाला हाईकोर्ट में आज पेशी होने से पहले मीडिया से बात करते हुए सुकेश ने केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

  • शराब घोटाला मामले में महाठग सुकेश चंद्रशेखर का बयान
  • सुकेश ने CM केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए
  • सबको एक्सपोज करने की कही बात

अरविंद केजरीवाल की होगी गिरफ्तारी- सुकेश

सुकेश ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मनीष सिसोदिया के बाद अगला नंबर सीएम केजरीवाल का होगा। उसने ये भी कहा कि शराब घोटाले मामले में असली वजीर दिल्ली के सीएम ही हैं और वो गिरफ्तार होंगे। सुकेश ने ये भी बताया कि वो इन लोगों के साथ साल 2015 रह रहा है, हालांकि, इस मामले से उसका कोई लेना देना नहीं है।

सबको एक्सपोज करने की कही बात

सुकेश ने आगे ये भी कहा कि इस मामले में जो भी लोग शामिल हैं वो उन सभी को जल्द एक्सपोज करेगा और इससे जुड़ी जानकारी वो लिखित में दे चुका है। साथ ही ऐसे और भी कई लोग हैं जिनकी इस मामले को लेकर गिरफ्तारी होगी। बता दें कि इस पूरे मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) कई लोगों से पूछताछ कर रही है। वहीं इसे लेकर सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया था। मामले में केंद्रीय एजेंसी ने 7 दिन तक उनसे पूछताछ भी की थी।

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली सरकार की ओर से 17 नवंबर 2021 में नई आबकारी नीति लॉन्च की गई थी। अब आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस देने की नीति से कुछ डीलरों को लाभ मिला था जिसके लिए डीलरों ने रिश्वत तक दी थी। मामले में CBI ने 16 लोगों पर FIR दर्ज की थी। इसमें नंबर एक पर मनीष सिसोदिया को रखा गया। हालांकि, पूरे मामले को लेकर अभी पूछताछ और जांच जारी है।

ये भी पढ़ें-