इंडिया न्यूज, Jammu and Kashmir News। Sunil Bhatt Murder : पिछले कुछ दिनों से देश में टारगेट किलिंग के केस काफी बढ़ गए हैं। वहीं जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकियों ने 2 कश्मीरी पंडितों सुनील भट्ट और पिंटू कुमार पर हमला किया। इस हमले में सुनील भट्ट की मौत हो गई है। वहीं कश्मीरी पंडित पिंटू कुमार को अस्पातल में भर्ती कराया गया है।

तिरंगा रैली में शामिल होने के विरोध में की हत्या

वहीं अब आतंकी संगठन केएफएफ (कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। आतंकी संगठन का कहना है कि सुनील भट्ट तिरंगा रैली में गए थे इसलिए उनकी हत्या की गई।

स्वतंत्रता दिवस पर भी किया था ग्रेनेड अटैक

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्रता दिवस के दिन भी आतंकियों ने दो जगहों पर ग्रेनेड अटैक किए थे। कुछ दिन पहले ही बडगाम में मुठभेड़ के दौरान आतंकी लतीफ राथर मारा गया था। इसके बाद दूसरी बार आम नागरिक पर आतंकियों ने हमला किया है।

मारने से पहले पूछा था नाम

सुनील के पड़ोसी से मिली जानकारी अनुसार आतंकियों ने पहले सुनील से उसका नाम पूछा और फिर मार डाला। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश है। सुनील भट्ट् की चार बेटियां हैं जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

भाई पिंटू के साथ बाग में काम कर रहा था सुनील

उसने बताया कि वह अपने भाई पिंटू के साथ बाग में काम कर रहे थे। इसके बाद आतंकी उनके पास पहुंचे और नाम पूछा। फिर आतंकियों ने गोली चला दी। एक गोली पिंटू को भी लगी। लोगों का कहना है कि जिस तरह से हमला किया गया है, ऐसा लगता है कि कई दिनों से उनकी रेकी की जा रही थी।

सरकार के फैसलों से जम्मू-कश्मीर के लोग परेशान : महबूबा मुफ्ती

भाजपा नेता निर्मल सिंह ने कहा आतंकियों ने एक बार फिर कायराना हरकत की है। सुनील कुमार अपना काम कर रहे थे फिर भी आतंकियों ने उनकी हत्या कर दी लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाएंगे।

पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के फैसलों की वजह से ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है।

ये भी पढ़े : ATS ने गुजरात में केमिकल की आड़ में बनाई जा रही 1000 करोड़ की 200 किलो ड्रग्स पकड़ी

ये भी पढ़े : तीन तलाक से अलग है तलाक-ए-हसन, इस्लाम में पुरुष ‘तलाक’ ले सकता है : सुप्रीम कोर्ट

ये भी पढ़े : कल से 2 रुपये महंगा मिलेगा अमूल और मदर डेयरी का दूध, जानें क्यों बढ़े दूध के दाम?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube