India News (इंडिया न्यूज), Supreme Court Collegium: आज (सोमवार) सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की ओर से 3 मुख्य न्यायाधीशों को सुप्रीम कोर्ट में प्रमोट करने की सिफारिश की गई है। जिसमें दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) के मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा, राजस्थान हाई कोर्ट (Rajasthan High Court) के मुख्य न्यायाधीश ऑगस्टिन जॉर्ज मसीह और गुवाहाटी हाई कोर्ट (Gauhati High Court) के मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता के नाम की सिफारिश की गई है।
- कुल 34 पद में तीन पद खाली
- तीन जजों की नाम की सिफारिश
सिस्टम में ये पांच जज का नाम
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जजों के कुल 34 पद हैं। जिसमें से तीन पद अभी भी खाली है। कॉलेजियम में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड, जस्टिस संजय किशन कौल,जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस सूर्यकांत शामिल हैं।
क्या है कॉलेजियम सिस्टम
कॉलेजियम सिस्टम की बात करें तो हमारे देश के संविधान में इस सिस्टम का कोई जिक्र नही है। यह सिस्टम 28 अक्टूबर 1998 को 3 जजों के मामले में आए सुप्रीम कोर्ट के फैसलों के जरिए लागू किया गया था। इस सिस्टम की माध्यम से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के 4 वरिष्ठ जजों का एक फोरम जजों की नियुक्ति और तबादले की सिफारिश करता है।
Also Read:-
- Mohammed Azharuddin: विधानसभा चुनाव से पहले अज़हरुद्दीन पर टूटा मुसिबत का पहाड़, जानें क्या है मामला
- Maharashtra Gram Panchayat Result: बीजेपी ने ढहाया एनसीपी का किला, 600+ सीटें जीतकर बनी नंबर वन