इंडिया न्यूज, New Delhi News। EVM Ballot paper case : शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने जन प्रतिनिधित्व अधिनियम के एक प्रविधान की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया। दरअसल, वकील एमएल शर्मा ने देश में होने वाले चुनावों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बदले बैलेट पेपर पर मतदान होने को लेकर याचिका दाखिल की थी।
उन्होंने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 100 का हवाला देते हुए इसे आवश्यक प्रविधान बताया था लेकिन कोर्ट ने उनकी इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया। बता दें कि इस प्रविधान के कारण ही देश में चुनावों के लिए बैलेट पेपर के स्थान पर ईवीएम प्रयोग शुरू हुआ था।
याचिका पर सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति एसके कौल और न्यायमूर्ति एमएम सुन्द्रेश की पीठ ने 1951 के अधिनियम की धारा 61ए को चुनौती देने वाली याचिका पर विचार करने से इनकार कर दिया है। एमएल शर्मा ने कहा कि उन्होंने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 61ए को चुनौती दी है, जिसे लोकसभा या राज्यसभा में मतदान के माध्यम से पारित नहीं किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका के संबंध में वकील शर्मा से पूछा कि वे किसे चुनौती दे रहे हैं। क्या वे सदन को चुनौती दे रहे हैं, या सामान्य चुनावों को चुनौती दे रहे हैं। इस प्रश्न पर एमएल शर्मा ने कहा कि वे कानून की धारा 61ए को चुनौती दे रहे हैं, जो ईवीएम के प्रयोग की स्वीकृति देती है, लेकिन यह सदन द्वारा पारित नहीं है।
इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हमें इसमें कोई योग्यता नहीं मिली। बता दें कि याचिका में केंद्रीय कानून मंत्रालय को दूसरा पक्ष बनाया गया था। इसमें मांग रखी गई थी कि उक्त प्रविधान को गैरकानूनी और असंवैधानिक घोषित किया जाए।
ये भी पढ़ें : ढाई महीने बाद आया आईपीओ, सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी में निवेश करें या नहीं
ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में पुलिस और सीआरपीएफ की टीम पर आतंकी हमला, 8 घंटे में दूसरी वारदात, एक पुलिसकर्मी घायल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
फॉक्स न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, हॉलिडे ड्रोन शो को संघीय विमानन प्रशासन (FAA)…
India News (इंडिया न्यूज),UP Road Accident: प्रदेशभर में सड़क हादसों का ग्राफ तेजी से बढ़…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक माहौल…
SA vs PAK 3rd ODI सीरीज में सैम अयूब बने दूसरे प्लेयर ऑफ द सीरीज,…
Seema Haider Pregnant: पाकिस्तान से चार बच्चों के साथ भागकर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन…
मिंग राजवंश के जियाजिंग सम्राट के शासनकाल के दौरान आए इस प्राकृतिक आपदा को जियाजिंग…