Top News

नए संसद भवन पर शेर की मूर्ति कानूनन सही : सुप्रीम कोर्ट

  • आक्रामकता के दावे अनुचित

इंडिया न्यूज, New Delhi News। Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि देश के नए संसद भवन पर लगाई गई शेर की मूर्ति कानून का किसी भी तरह उल्लंघन नहीं करती है। शीर्ष अदालत की तरफ से शुक्रवार को एक याचिका पर सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की गई। जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की पीठ ने इसमें सुनवाई की। साथ ही पीठ ने आक्रामक मूर्ति के दावे पर भी सवाल उठाए हैं।

यह दिमाग पर निर्भर करता है : कोर्ट

शीर्ष अदालत ने याचिका को खारिज करते हुए कहा कि यह व्यक्ति के दिमाग पर निर्भर करता है। दरअसल, सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के हिस्से के तहत संसद भवन पर शेर की मूर्ति स्थापित की गई थी और हाल ही में कुछ राजनीतिक दलों की ओर से भी इसपर सवाल उठाए गए थे।

राष्ट्रीय प्रतीक की डिजाइन के विपरीत बताई थी मूर्ति

गौरतलब है कि इस मामले में दो वकील रमेश कुमार और अलदनीश रेन की तरफ से याचिका दायर कर इसमें आपत्ति जताई गई थी। याचिकाकर्ताओं ने दावा किया था कि नई मूर्ति स्टेट एंबलम ऑफ इंडिया (प्रोहिबिशन ऑफ इम्प्रॉपर यूज) एक्ट, 2005 में मंजूरी प्राप्त राष्ट्रीय प्रतीक की डिजाइन के विपरीत है।

शीर्ष अदालत ने खारिज की याचिका

हालांकि, जस्टिस एमआर शाह और जस्टिस कृष्ण मुरारी की बेंच ने याचिका को खारिज कर दिया। अधिवक्ता अलदनीश रेन ने कहा था कि राष्ट्रीय प्रतीक की मंजूरी प्राप्त डिजाइन में कोई भी कलाकारी नहीं की जा सकती। साथ ही याचिकाकर्ता का यह भी कहना था कि इसमें ‘सत्यमेव जयते’ का लोगो नहीं है।

मूर्ति निर्माण में कानून का उल्लंघन नहीं

बहरहाल, शीर्ष अदालत ने माना है कि इस मूर्ति के निर्माण में कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। बता दें कि साल 1950 में 26 जनवरी को राज्य प्रतीक को नए गठित गणतंत्र के चिह्न और मुहर के रूप में लाया गया था। वहीं, प्रतीक साल 2005 में अस्तित्व में आया।

याचिकाकर्ताओं ने यह जताई है आपत्ति

याचिकाकर्ताओं ने अपनी याचिका में कहा है कि संसद भवन पर लगाई गई मूर्ति में शामिल शेर क्रूर और आक्रामक नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि शेरों का मुंह खुला हुआ है और उनके दांत दिख रहे हैं, जबकि, सारनाथ में मूर्ति के शेर शांत नजर आ रहे हैं। याचिकाओं में आगे कहा गया है कि चारों शेर बुद्ध के विचार दिखाते हैं। याचिका के अनुसार, यह महज एक डिजाइन नहीं है, इसका अपना सांस्कृतिक महत्व है।

ये भी पढ़ें : टीवी शो में मुसलमानों की सिर्फ एक प्रतिशत भूमिका से मलाला नाखुश

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Naresh Kumar

Share
Published by
Naresh Kumar

Recent Posts

3 विटामिन्स का सेवन कर ‘100 गुणा’ रफ्तार से बढ़ेगा आपका Sperm, ऊर्जावान हो जाएंगे सभी मर्द, जीवन में मिलेगा चरम सुख

Health Tips: तीन महत्वपूर्ण पोषक तत्व (विटामिन डी, जिंक और फोलेट) पुरुषों की प्रजनन क्षमता…

5 hours ago

Tonk SDM Thappad Kand : SDM थप्पड़ कांड के बाद पुलिस का एक्शन जारी, नरेश मीणा सहित 60 आरोपी गिरफ्तार ; समरावता गांव में पसरा सन्नाटा

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Tonk SDM Thappad Kand : देवली उनियारा में विधानसभा उपचुनाव में मतदान…

5 hours ago

CM भजनलाल ने लिया स्वामी रामभद्राचार्य से आशीर्वाद, गलता पीठ की गद्दी को लेकर आचार्य ने की ये मांग

India News RJ(इंडिया न्यूज़),Jaipur Ramkatha: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को प्रसिद्ध कथावाचक…

5 hours ago