India News (इंडिया न्यूज़), Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट में आज कई अहम मामलों पर सुनवाई होने वाली है। खबर एजेंसी के अनुसार बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि केस से लेकर वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर आज सर्वोच्च न्यायालय सुनवाई करने वाली है। साथ ही न्यूज़क्लिक वेबसाइट को चीन से मिल रही फंडिंग के आरोपों का सामना कर रहे दो आरोपियों के खिलाफ भी सुनवाई होगी।
क्या है मानहानि केस
गौरतलब हो कि बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है। तेजस्वी की ओर से गुजरात की एक निचली अदालत में अपने खिलाफ दायर आपराधिक मानहानि के मामले को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करने की अपील की गई थी। मार्च में तेजस्वी ने कुछ ऐसा बयान दिया था, ‘केवल गुजराती ही ठग हो सकते हैं।’ तेजस्वी के इस बयान के बाद उनके खिलाफ अहमदाबाद की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दर्ज किया गया था।
ज्ञानवापी केस
सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद मामले पर भी सुनवाई होने वाली है। हिंदू पक्ष ने मस्जिद के सील किए गए वजूखाने को खोलकर उसके भी वैज्ञानिक सर्वे की मांग की है।
Also Read:-