इंडिया न्यूज, Surat News। Surat Fire Incident : 10 दिन पहले गुजरात के सूरत में जिस कपड़े के गोदाम में आग लगी थी उस मामले में आज बड़ा खुलासा हुआ है। सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि कारखाने में आग किसी और ने नहीं बल्कि वहां काम करने वाले ही एक कर्मचारी ने ही लगाई थी। जिसके पीछे कारण कर्मचारी मिलने वाली कम तनख्वाह बताया जा रहा है। यहीं कारण है कि कर्मचारी ने गुस्से में यह आग लगाई है। वहीं कारखाना मालिक ने दावा किया है कि उसे इस आगजनी से 78 लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
मालिक को 78 लाख रुपए का नुकसान
बता दें कि शहर के इंस्ट्रियल एरिया स्थित एक कपड़ा गोदाम में बीते 27 अगस्त को आग लग गई थी। सूचना मिलने पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया था। लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। आकलन करने पर पता चला कि आग लगने से गोदाम मालिक को तकरीबन 78 लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
गोदाम में लगे सीसीटीवी में कैद है आग लगाता आरोपी
इसके बाद पुलिस ने आग लगने के कारणों की जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ। गोदाम में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि एक कर्मचारी ही गोदाम में रखे कपड़ों में आग लगा रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की तो अनोखी कहानी सामने आई।
आरोपी कर्मचारी ने कबूला जुर्म
आरोपी कर्मचारी ने बताया कि वह कम सैलरी मिलने की वजह से नाखुश था। इसी कारण उसने मालिका को घाटा पहुंचाने के लिए बंद गोदाम में आग लगा दी।
मंदी के दौर से गुजर रहा है सूरत का कपड़ा बाजार
एक रिपॉर्ट की माने तो इन दिनों सूरत का कपड़ा बाजार पिछले कई महीनों से मंदी के दौर से गुजर रहा है। ऐसे में त्यौहारों के दिनों में यहां के कपड़े कारोबारियों की अपेक्षा थी कि आने वाले दिनों में बाजार में तेजी दिखेगी। मगर दो साल कोरोना काल तक और अब बढ़ती महंगाई के कारण सूरत का कपड़ा बाजार बुरी हालात में देखने को मिल रहा है।
ये भी पढ़े : असम में जनता ने गिराई आतंक की पाठशाला, जिहादी गतिविधियां चलाए जाने का आरोप
ये भी पढ़े : सड़क सुरक्षा में सुधार के लिए मानसिकता बदलना जरूरी : नितिन गडकरी
ये भी पढ़े : DCGI ने भारत की पहली नेजल वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए दी मंजूरी
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube