संभल : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल (Sambhal) जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आ रही है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। आपको ये किसी कॅामेडी फिल्म के एक दृष्य जैसा लगेगा लेकिन खास बात ये खबर मृत्यु से जुड़ी है। बता दें पिता (Father) की अंतिम इच्छा पूरी करते हुए अंतिम संस्कार (funeral) के दौरान बेटों (Son) ने पिता के मुंह में गंगाजल के साथ मदिरा (Alcohol) की बूंदे टपकाई। दरअसल, होली (Holi) पर शराब (Alcohol) पीने के बाद ही बुजुर्ग की मौत (Death) हुई थी। उनकी अंतिम इच्छा थी कि मौत के बाद गंगाजल और तुलसी की जगह मुंह में शराब डाली जाए।
शराब की बूंदे डाल कर दी श्रद्धांजलि
बता दें यह पूरा मामला संभल जिले के हल्लू सराय का है। होली के दिन वह शराब के नशे में बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे घर ले जाकर लिटा दिया गया। शाम होने पर जब नहीं उठा तो डॉक्टर को दिखाया या तब डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। जिसके बाद घर में कोहराम मचा और तैयारी हुई उसके अंतिम संस्कार को लेकर। अंतिम संस्कार ऐसा जोकि लोग देख रहे थे और देखते रह गए। संस्कार अंतिम संस्कार में जब उसके अग्नि प्रज्वलन किया जाना था और शव को रखा गया तो उसके बेटों ने उसके मुंह में मदिरा की बूंदे डाली।
मुंह में मदिरा डाल पूरी की गई अंतिम इच्छा
बताया जाता है कि प्राचीन काल से कहावत है, क्या अंतिम संस्कार और अंतिम वक्त में जो जिसकी इच्छा होगी अगर वह इच्छा पूरी करें तो उसको स्वर्ग मिलेगा। इसी इच्छा के अनुसार उसकी इच्छा पूर्ति करते हुए उसके परिजनों ने जो भी आ रहा था उसके मुंह में मदिरा डाल रहा था और श्रद्धांजलि पेश करा था।
ये भी पढ़ें – Baba Vanga Predictions 2023: बाबा वेंगा की सच हुई भविष्यवाणी! इन 5 डरावनी चेतावनियों पर भी है नजर, खौफ में लोग