इंडिया न्यूज़ (दिल्ली):लोकसभा में कांग्रेस के चार सांसदों का निलंबन वापस कर लिया गया है,इसको लेकर लोकसभा में प्रस्ताव पास किया गया है,कांग्रेस के चार सांसद-मणिकम टैगोर,रमया हरिदास,टीएन प्रथापन और एस ज्योति मणि को लोकसभा अध्यक्ष ने 26 जुलाई को सदन को बाधित करने के आरोप में पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया था.
इन सांसदों के निलंबन को वापस लेते हुए लोकसभा अध्यक्ष ने कहा की इन सांसदों को आखिरी मौका दिया जा रहा है,सदन में किसी भी तरफ की तख्तियों को नही लहरा जाएगा,अगर ऐसा होता है तो वह कारेवाई करने में ना ही सरकार की सुनेगे और ना ही विपक्ष की.
26 जुलाई को लगातार दो बार सदन स्थगित होने के बाद स्पीकर ने इन सांसदों को चेतवानी दी थी,लेकिन जब यह चेतावनियों के बाद भी नही माने तो इन्हे पूरे सत्र के लिए निलंबित करने का आदेश स्पीकर ने दिया था.