इंडिया न्यूज, Chandigarh/Panaji News। Sonali Phogat Murder Case : हरियाणा से बीजेपी नेत्री सोनाली फोगाट की मौत पर शक गहराता जा रहा है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और उनके भाई रिंकू ने एक वीडियो में गोवा पुलिस पर सुनवाई न करने के आरोप लगाए हैं। उधर गोवा के मुख्मयंत्री प्रमोद सावंत का कहना है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है और डीजीपी खुद निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि प्रारंभिक रिपोर्ट व डीजीपी के अनुसार सोनाली की मौत कार्डियक अरेस्ट से ही हुई है।
पीए सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया
बता दें कि सोनाली का सोमवार रात को गोवा में निधन हो गया था। प्रारंभिक चिकित्सीय रिपोर्टों में भी कहा गया है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। परिजन सोनाली की हत्या की आशंका जता रहे हैं। इस बीच बुधवार को सामने आई मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सोनाली के पीए सुधीर सांगवान को गोवा पुलिस ने हिरासत में लिया है।
परिजन बोले-जब तक एफआईआर नहीं होगी, पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे
यह भी सामने आया है कि गोवा में फार्म हाउस से सोनाली का मोबाइल, लैपटॉप, और सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी हो गई है। इस तरह की चीजें सामने आने के बाद शक और गहराता जा रहा है। सोनाली के शव के पोस्टमार्टम पर भी पेंच फंस गया है। उनके परिजनों का कहना है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी, वे पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।
बहन ने पीए पर लगाया फोन न उठाने का आरोप
इससे पहले उनकी बहन रीमन ने कहा कि सुधीर सांगवान की जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा, हमने उसे 50 बार फोन किया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। उन्होंने हमारे किसी फोन का जवाब नहीं दिया। रीमन के अनुसार सुधीर ने सोनाली की हादसे में मौत हो गई है, यह कहकर फोन काट दिया। वहीं सोनाली फोगाट के भतीजे ने दावा किया है कि सोनाली के चेहरे पर सूजन और स्ट्रेच मार्क्स थे, इसलिए उनकी हत्या की आशंका है।
ये भी पढ़े : आज इन राज्यों में बारिश का अलर्ट, मध्यप्रदेश के कई इलाके जलमग्न
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !