India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi On T Raja Singh: तेलंगाना में भाजपा ने रविवार (22 अक्टूबर) को विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की घोषणा कर दी। इसी के साथ विधायक टी राजा सिंह के सस्पेंशन को भी रद्द कर दिया। बस फिर क्या था शुरु हो गया राजनीतीक घमासान। इस पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के चीफ असदुद्दीन ओवैसी भाजपा पर आगबबूला हो उठे।
भाजपा पर हमलावर होते हुए ओवैसी ने कहा कि ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर पुरस्कार दिया है और पूरा यकीन है कि नुपुर शर्मा को भी ईनाम दिया जाएगा। नफरत फैलाने वाले भाषण देने वालों को मोदी की बीजेपी में सबसे तेज प्रमोशन दिया जाता है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ओवैसी ने लिखा, “नरेंद्र मोदी ने अपने प्रिय को पुरस्कृत किया। पूरा यकीन है कि नूपुर शर्मा को भी पीएम का आशीर्वाद मिलेगा। मोदी की बीजेपी में नफरत फैलाने वाला भाषण प्रचार का सबसे तेज़ तरीका है।”
क्यों किया गया था टी राजा को सस्पेंड
बता दें कि टी राजा सिंह पर पैगम्बर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगा था।तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बिजेपी की कमान कौन संभालेगा इससे पार्टी ने पर्दा उठा दिया है। जिसके हिसाब से टी राजा सिंह गोशामहल से चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि इससे पहले भी यहीं सेचुनाव लड़े थे और विधायक बनेष
यह भी पढ़ें:-
- अनोखा है यहां का दशहरा, ये है परंपरा
- जेल में बंद आजम खान को अब सता रहा एनकाउंटर का डर, जानें क्या कहा
- आज के राशिफल में कुछ खास, जानिए क्या कहती है आज की आपकी राशि