T20 World Cup 2022:
टी20 विश्व कप 2022 का आगाज हो चुका है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थें। बता दें इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच ने ये बता दिया कि यहां किसी भी टीम का सफर आसान नहीं होने वाला है।दरअसल पहले ही मैच मेें कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसकी किसी को उम्मीद तक नहीं थी। इस मुकााबले में नामीबिया की टीम ने बड़ा उलफेर किया है। क्वालिफाइंग राउंड के मुकाबले में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन के बड़े अंतर से हराया है। अब श्रीलंका के लिए सुपर 12 में जगह बनाना मुश्किल होगा।
श्रीलंका को मिला था 164 रनों का लक्ष्य
बता दें नामीबिया की टीम ने एशिया कप की चैंपियन श्रीलंकाई टीम को 55 रन के बड़े अंतर से हराया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए नामीबिया ने श्रीलंका के सामने 164 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 19 ओवर में 108 रन पर सिमट गई और मैच 55 रन से गंवा दिया। अब सुपर 12 में जगह बनाने के लिए श्रीलंका को बाकी सभी मैचों में अच्छा खेल दिखाना होगा।
श्रीलंका की बल्लेबाजी रही पूरी तरह फ्लॉप
श्रीलंका की बल्लेबाजी इस मैच में पूरी तरह फ्लॉप रही। सबसे ज्यादा 29 रन कप्तान शनाका ने बनाए। वहीं, नामीबिया के लिए डेविड वीसा, बर्नार्ड, शिकोंगो और फ्रीलिंक ने दो-दो विकेट लिए।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
श्रीलंका: पथुम निशांका, कुशल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, धनुष्का गुनाथिलाका, भानुका राजपक्षे, दसुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंता चमीरा, दिलशान मधुशंका, महीश तिक्षाणा
नामीबिया: स्टेफन बार्ड, डेविड वीज़, जेरहर्ड एरासमस, जेन निकोल, जेजे स्मिट, जेन फ्राइलिंक, जेन ग्रीन, डिवान ला कॉक, माइकल वैन, बेरनार्ड स्कॉल्ट्ज़, बेन शिकोंगो
भारतीय समयानुसार क्वालिफाइंग मैचों का शेड्यूल
16 अक्टूबर श्रीलंका बनाम नामीबिया, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
16 अक्टूबर यूएई VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
17 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS स्कॉटलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
17 अक्टूबर जिम्बाब्वे VS आयरलैंड, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
18 अक्टूबर नामीबिया VS नीदरलैंड, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
18 अक्टूबर श्रीलंका VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
19 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS आयरलैंड, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
19 अक्टूबर वेस्टइंडीज VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे
20 अक्टूबर नीदरलैंड्स VS श्रीलंका, जिलॉन्ग, सुबह 9.30 बजे
20 अक्टूबर नामीबिया VS यूएई, जिलॉन्ग, दोपहर 1.30 बजे
21 अक्टूबर आयरलैंड VS वेस्टइंडीज, होबार्ट, सुबह 9.30 बजे
21 अक्टूबर स्कॉटलैंड VS जिम्बाब्वे, होबार्ट, दोपहर 1.30 बजे