टी-20 वर्ल्ड कप 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस बड़े टूर्नामेंट को 4 सेमीफाइनलिस्ट भी मिल चुके हैं । ऐसे में अब सबको इंतजार है उन दों टीमों की जो ट्राफी के लेए एक दूसरे का सामना करेंगे। लेकिन इन सब से पहले आज यानी 9 नवंबर को पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की भिड़ंत होनी है। बता दें न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान:
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, हारिस रऊफ, शाहीन अफरीदी।
न्यूजीलैंड:
फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरेले मिचेल, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, ट्रेंट बोल्ट।
इस बात में कोई दो राय नहीं है कि सिडनी में होने वाले इस मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं, एक तरफ पाकिस्तान है जो काफी मुश्किल से सेमीफाइनल में पहुंचा है। जबकि दूसरी ओर न्यूजीलैंड है जो इस वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन कर रहा है। लेकिन इन सब बातों के बावजूद ये सेमीफाइनल की जंग काफी दिलचस्प होने वाली है
अगर बारिश हुई थी तो क्या होगा?
आईसीसी ने सेमीफाइनल और फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। अगर पहले दिन मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मुकाबला वहीं से शुरू होगा। सेमीफाइनल के दिन मैच पूरा नहीं होता है तो जिस ओवर में खेल रुकेगा, अगले दिन वहीं से शुरू होगा। यदि किसी टीम ने पहले 11 ओवर में दो विकेट पर 80 रन बनाए और बारिश के कारण मैच उस दिन नहीं हो पाया तो वही टीम अगले दिन उसी स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। अगर दूसरे दिन भी बारिश हुआ और मैच पूरा नहीं हुआ तो सुपर-12 में शीर्ष पर रहने वाली टीम फाइनल में पहुंच जाएगी।
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड
गौरतलब है मौजूदा टी-20 वर्ल्ड कप में अगर फॉर्म की बात करें तो न्यूजीलैंड ने बेहतर शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-12 स्टेज का अंत पाकिस्तान ने बेहतर किया।बता दें पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में पांच मैच खेले हैं, इनमें 2 में हार और 3 में जीत मिली है। पाकिस्तान ने अपने पिछले तीन मैच में नीदरलैंड्स, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश को मात दी। वहीं, अगर न्यूजीलैंड की बात करें तो उसने 3 मैच जीते हैं, एक में हार मिली है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा था। न्यूजीलैंड ने आखिरी 3 मैच में से 2 में जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 65 रन और आयरलैंड को 35 रनों से हराया। जबकि इंग्लैंड से उसे 20 रनों से हार झेलनी पड़ी।