इंडिया न्यूज़ : फ़िल्मी सितारों और राजनेताओं के साथ डेटिंग की खबरें कोई वैसे तो नई बात नहीं है। हालाँकि, जब भी ऐसा कोई मिलन होता है तो ये न सिर्फ राजनीति और फिल्म जगत में चर्चा का विषय बनता है बल्कि आम जनता की भी इसमें अच्छी -खासी रूचि होती है। ये रूचि तब और रोमांचक बन जाती है जब राजनीति के हैंडसम और एलिजिबल बैचलर और बॉलीवुड की खूबरसूरत हसीना की हो।
बता दें, राजनीती और बॉलीवुड की गलियारों में ऐसे ही एक जोड़े के डेटिंग की खबरें सुर्खियां बनी हुई है। बता दें, यह जोड़ी कोई और नहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा की है। जो बीते गुरुवार को एक साथ एक रेस्त्रां के बहार से निकलते हुए स्पॉट किए गए थे।
दोनों को एक रेस्त्रां में डिनर करते पाए गए
दोनों को बीते दिनों साथ में मुंबई के एक रेस्त्रां में डिनर करने जाते देखा गया। इसके बाद से ही दोनों के डेटिंग और शादी की खबरें चर्चा और उत्सुकता का विषय बनी हुई हैं। ऐसे में जब इसी को लेकर संसद से बाहर निकलते राघव चड्ढा से सवाल किया गया तो उनके चेहरे का रिएक्शन देखने लायक था।
मुझसे परिणिति नहीं राजनीति पर बात करिए
बता दें, राघव से परिणीति पर जब सवाल किया गया तो उनका चेहरा खिल गया और आंखें शर्मा गईं। परिणीति से जुड़े सवाल पर मुस्कुराते हुए राघव चड्ढा ने कहा, मुझसे परिणीति नहीं राजनीति पर सवाल करिए। इसके बाद रिपोर्टर ने उनसे पूछा क्या आप दोनों शादी करने वाले तो राघव ने फिर वही जवाब फिर दुहराई। शादी के सवालों पर उन्होंने कहा कि अगर वे शादी करेंगे तो मीडिया को जरूर बताएंगे।