इंडिया न्यूज, श्रीनगर, (Target killing In Jammu-Kashmir): जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने एक फिर टारगेट किलिंग को अंजाम दिया है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में दशहतगर्दों ने इस बार भी कश्मीरी पंडित को निशाना बनाया। वारदात चौधरी गुंड इलाके की है। पूरण कृष्ण भट की आतंकियों ने गोली मार कर हत्या कर दी है। वारदात के बाद गंभीर हालत में पूरण कृष्ण भट को अस्पताल में भर्ती करवाया, पर उन्हें बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें : अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को बताया विश्व का सबसे खतरनाक देश
आतंकी फरार, तलाश अभियान जारी
वारदात को अंजाम देने के बाद आतंकी तुरंत मौके पर भाग गए। इसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके को घेराव कर तलाशी अभियान चलाया, जो अब तक जारी है। पूरन कृष्ण भट चौधरी गुंड के रहने वाले थे। सैन्य सूत्रों ने बताया कि हमलावरों की धर पकड़ के लिए इलाके की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी गई है।
घर के पास बगीचे में जा रहे थे पूरन कृष्ण भट
पूरन कृष्ण भट आज सुबह जब अपने घर के पास बागान में काम के लिए जा रहा था, तभी उन्हें निशाना बनाया गया। बागान जाते समय आतंकी वहां आ धमके और उन पर ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद पूरन कृष्ण भट को तत्काल पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, पर बचाया नहीं जा सका।
ये भी पढ़ें : कोरोना के नए मामलों में लगातार गिरावट जारी, 2430 नए केस, सक्रिय मामले भी घटे
Connect With Us : Twitter, Facebook