इंडिया न्यूज़, (Target Killing In Kashmir) : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के सोदनारा सुंबल में गुरुवार और शुक्रवार की दरमियानी रात बिहार के एक मजदूर पर आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मृतक मजदूर की पहचान बिहार के मधेपुरा के रहने वाले मोहम्मद अमरेज के रूप में हुई है। गोली लगने के तुरंत बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
जोन पुलिस ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यरात्रि के दौरान, आतंकियों ने मजदूर मोहम्मद अमरेज़ पुत्र मोहम्मद जलील निवासी मधेपुरा बेसरह बिहार के बाहर एक को गोली मारकर घायल कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया।
वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा हमलावरों की अभी तलाश की जा रही है। वहीं कश्मीर जोन पुलिस ने इस मामले को लेकर सभी जानकारी ट्वीटर पर साझा की है। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ कर रही है। आतंकियों का पता लगाने के लिए आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी फुटेज की तलाशी ले रही है।
इसे पहले हमले में तीन जवान हुए थे शहीद
इससे एक दिन पहले गुरुवार को राजौरी में आत्मघाती बम हमले की कोशिश करने वाले दो आतंकियों को मार गिराने के दौरान सेना के तीन जवान शहीद हुए थे। सूबेदार राजेंद्र प्रसाद, राइफलमैन मनोज कुमार और राइफलमैन लक्ष्मणन डी ने गुरुवार सुबह ऑपरेशन के दौरान देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। हालांकि, सेना के जवान अपने बेसकैंप पर आत्मघाती बम हमले को नाकाम करने में कामयाब रहे और दोनों आतंकियों को मार गिराया।
ये भी पढ़े : भारतीय रेलवे में मिशन गति ने पकड़ी रफ्तार, टेंडर प्रक्रिया शुरू
ये भी पढ़े : स्पाइस जेट की फ्लाइट की छत से टपकता रहा पानी, ऊपर से लाइट खराब, हार्ड लैंडिंग से सहमे यात्री
ये भी पढ़े : पंजाब, हरियाणा व दिल्ली-एनसीआर में छाए बादल, कई राज्यों में जोरदार बारिश
ये भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर में सैन्य शिविर पर आतंकी हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !