बिज़नेस डेस्क/नई दिल्ली (Tata-Bisleri Deal: The potential acquisition of Tata Consumer was called off last week after months of talks): लंबे वक्त से चली आ रही बिसलेरी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड की बीच डील अब कैंसल हो चुकी है। बिसलेरी इंटरनेशनल के चेयरमैन रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान अब इस कंपनी को चलाएंगी। टाटा की टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी बिसलेरी का अधिग्रहण करने वाली है, क्योंकि जयंती चौहान ने पहले अपने पिता की कंपनी बिसलेरी को चलाने से मना कर दिया था।
- जयंती होंगी बिसलेरी की नई हेड
- इस वजह से कैंसल हुई डील
- 4 लाख रुपए में खरीदी थी बिसलेरी
जयंती होंगी बिसलेरी की नई हेड
इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अब रमेश चौहान की बेटी जयंती चौहान बिसलेरी की हेड होंगी। यह फैसला टाटा और बिसलेरी की डील कैंसिल होने के बाद लिया गया है। फिलहाल जयंती कंपनी की वाइस चेयरपर्सन हैं। आपको बता दें कि बंद पानी बोतल के मामले में बिसलेरी व्यवस्थित सेक्टर में 32% बाजार हिस्सेदारी के साथ लिडर है। बिसलेरी का मार्केट शेयर 20,000 करोड़ रुपए है।
इस वजह से कैंसल हुई डील
इस मामले के जानकार के मुताबिक, इस डील के कैंसल होने की कई वजह हो सकती है उनमें से मुख्य वजह वैल्यूएशन, डील स्ट्रक्चर में सहमती ना होना और 8 महीने से ज्यादा लंबा लगा समय हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक टाटा समूह की सहायक कंपनी बिसलेरी और टाटा कंज्यूमर के संभावित अधिग्रहण को महीनों की बातचीत के बाद पिछले हफ्ते बंद कर दिया गया था।
4 लाख रुपए में खरीदी थी बिसलेरी
महज 4 लाख रुपए में बिसलेरी के चैयरमेन रमेश चौहान ने साल 1969 में बिसलेरी को खरीदा था। आज के समय बिसलेरी का मार्केट कैप 20 हजार करोड़ रुपए है। आपको बता दें कि थम्स अप, और लिम्का जैसे सॉफ्ट ड्रिंक रमेश चौहान ने ही बनाए थे जिसे उन्होंने बाद में कोका-कोला को बेच दिया था। इसके बाद रमेश सिर्फ बिसलेरी को आगे बढ़ाने में जुट गए आज के समय मार्केट में पानी बोतल के मामले में लीडर है। रमेश चौहान का जन्म 1940 में मुंबई में हुआ था।
ये भी पढ़ें :- अनुच्छेद 370 के हटने के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर में आया विदेशी निवेश