इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली (Teachers Day) : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार 2022” प्रदान करेंगी। इस साल देश के विभिन्न हिस्सों से 46 शिक्षकों को प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए चुना गया है। चयनित शिक्षक हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित अन्य क्षेत्रों से हैं।
कार्यक्रम दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा
यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित किया जाएगा और शिक्षा मंत्रालय के दूरदर्शन और स्वयं प्रभा चैनलों पर इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। इस अवसर पर केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “# OurTeachersOurPride: ज्ञान का प्रकाश फैलाने के लिए हमारे शिक्षकों को धन्यवाद। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश भर के बेहतरीन शिक्षकों को NAT2022 से सम्मानित करेंगी।”
राष्ट्रपति ने की श्रद्धांजलि अर्पित
पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन को सभी शिक्षकों के लिए प्रेरणा बताते हुए, राष्ट्रपति मुर्मू ने कहा, “यह अवसर महान शिक्षक-दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन की जयंती का प्रतीक है। मैं उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। वह उन सभी शिक्षकों के लिए एक प्रेरणा है जो छात्रों में ज्ञान के अलावा मानवीय मूल्यों को स्थापित करने का प्रयास करते हैं।
शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 1962 में हुई थी शुरू
शिक्षक दिवस देश भर में पूर्व राष्ट्रपति डॉ एस राधाकृष्णन, एक दार्शनिक-लेखक और भारत के दूसरे राष्ट्रपति की याद में मनाया जाता है जिनका जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान अनुकरणीय है। शिक्षक दिवस मनाने की परंपरा 1962 में देश भर के पूर्व राष्ट्रपति और सभी शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए शुरू हुई थी।
ये भी पढ़े : घुसपैठ की कोशिश के दौरान पकड़े गए आतंकी की हार्ट अटैक से मौत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !