इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में मुश्किल में नजर आ रही है। तीसरे दिन टॉप सीट पर बैठी टीम इंडिया को अचानक के बांग्लादेश के गेंदबाजों ने नीचे उतार दिया है। मेजबान टीम को दूसरी पारी में 231 रन पर ढेर करने के बाद मैच में भारत ने पकड़ बना ली थी। 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम को एक के बाद एक 4 झटके लगे और देखते देखते सारा खेल बदल गया।
जानकारी दें, आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 की सीरीज जीत चाहिए। मीरपुर टेस्ट के तीसरे दिन आखिरी सेशन में कुछ ऐसा हुआ जितने चिंता की लकीरें खींच दी। दूसरी पारी में 145 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने दिन का खेल खत्म होने तक 45 रन पर 4 विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान केएल राहुल 2, शुभमन गिल 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 6 तो वहीं विराट कोहली सिर्फ 1 रन बनाकर वापस लौट गए। जब दिन के खेल को खत्म होने की घोषणा की गई तो अक्षर पटेल 26 और जयदेव उनादकट 3 रन बनाकर खेल रहे थे।
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार मिलेगी या जीत ये सब कुछ अब 2 प्रमुख बैटर पर निर्भर करता है। इस वक्त वैसे तो अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत को मैदान पर आना है। पहली पारी में इन दोनों ने दमदार पारी खेली थी। दूसरी पारी में इन दोनों से अच्छी पारी की उम्मीद होगी। अगर श्रेयस और पंत ने साझेदारी निभाई तो जीत भार की होगी क्योंकि 2 दिन का खेल बाकी है और 100 रन बनाना है।
मीरपुर टेस्ट में पहली पारी में जब भारत का टॉप ऑर्डर लड़खड़ाया था तो श्रेयस और ऋषभ ने पारी संभाली थी। दोनों ने अर्धशतक जमाते हुए भारत को बांग्लादेश के खिलाफ अहम बढ़त दिलाने में योगदान दिया। पंत 93 रन जबकि श्रेयस 87 रन की पारी खेलकर आउट हुए। दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी हुई थी।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: राजधानी दिल्ली के जल निकायों का प्रदूषण से दम घुट रहा…
Today Rashifal of 23 December 2024: 23 दिसंबर का दिन राशियों के लिए मिला-जुला रहेगा।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…