इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : श्री लंका को 3 -0 से हराने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम अब न्यूजीलैंड से भिड़ने के लिए तैयार है। मालूम हो, न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर वन डे और टी- 20 यानि सीमित ओवरों की सीरीज खेलेगी। कीवी टीम की इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज से होगी और पहला मैच बुधवार को हैदरबाद में खेला जाएगा। भले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था लेकिन न्यूजीलैंड की चुनौती उसके लिए आसान नहीं रहने वाली है क्योंकि ये टीम हाल ही में पाकिस्तान को उसके ही घर में वनडे सीरीज में ही धूल चटाकर आ रही है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया के प्लेइंग -11 में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। केएल राहुल निजी कारणों से इस सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में सवाल ये है कि उनके स्थान पर टीम में विकेटकीपिंग का जिम्मा किसके हाथों में होगा। हाल ही में, रिकॉर्ड दोहरे शतक जड़ने के बावजूद टीम से बाहर किए जाने पर मचे बवाल के बाद इशान किशन पहले मैच में अंतिम एकादश में वापसी कर सकते हैं हालांकि उन्हें मध्यक्रम में उतरना पड़ेगा।
मालूम हो, बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे मैच में वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले किशन को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में बाहर रखा गया था। शुभमन गिल को उन पर तरजीह दी गई जिन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ भारतीय पारी का आगाज किया था। गिल ने तीन मैचों में 70, 21 और 116 रन बनाए। गिल के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ सलामी जोड़ी में किसी बदलाव की संभावना नहीं है। ईशान अब तक दस वनडे में से तीन में मध्यक्रम में उतर चुके हैं तो उन्हें इस क्रम पर बल्लेबाजी का अनुभव है।
श्री लंका के खिलाफ सीरीज में गिल और विराट कोहली के अलावा रोहित ने भी 83 और 42 रन बनाए लेकिन शतक नहीं जमा सके। कोहली ने एक के बाद एक शतक ठोके और पुराने फॉर्म में लौटकर न्यूजीलैंड के लिए खतरे की घंटी बजा दी है। वहीँ, श्रेयस अय्यर इस सीरीज में नहीं खेलेंगे। वह चोट के कारण बाहर हो गए हैं। ऐसे में सूर्यकुमार यादव को टीम में जगह पक्की करने के लिए तीन मौके मिलेंगे। वहीँ, सूर्या और हार्दिक पंड्या की मौजूदगी भारतीय मध्यक्रम को मजबूत बनाएगी।
आपको बता दें, राहुल के अलावा अक्षर पटेल को भी ब्रेक दिया गया है जिनकी जगह शाहबाज अहमद अंतिम एकादश का हिस्सा हो सकते हैं। अब देखना होगा टीम प्रबंधन उन्हें उतारता है या वॉशिंगटन सुंदर को मौका देता है। अभी तक भारत ने ऊंगली या कलाई के एक स्पिनर को तरजीह दी है यानी युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव में से एक को चुना है जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ प्रभावित भी किया। पांच साल पहले की तरह दोनों साथ में खेलेंगे या नहीं, यह देखना होगा।
श्री लंका के खिलाफ पहले वनडे के बाद चहल कंधे में सूजन की वजह से नहीं खेले लेकिन इस सीरीज के लिए वह उपलब्ध होंगे। सिराज, मोहम्मद शमी और उमरान मलिक तेज गेंदबाजी का मोर्चा संभालेंगे।
दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम में केन विलियमसन और टिम साउदी जैसे सितारे नहीं है। बावजूद इसके कीवी टीम काफी मजबूत नजर आती है। ज्ञात हो, कार्यवाहक कप्तान टॉम लैथम ने पिछली बार भारत के खिलाफ वनडे में शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड के हौसले इस लिए भी बुलंद है क्योंकि वह पाकिस्तान को हराकर नए हौसलों के साथ भारत आई है।
लाल रंग के इन 5 फलों से Diabetes की है कट्टर दुश्मनी, 300 पार शुगर…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pappu Yadav Threat : पप्पू यादव को पिछले कुछ दिनों से जान…
Maharashtra Election Exit Poll Live: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाले जा चुके हैं…
Alia Bhatt को ढूंढने निकली बेटी Raha, ‘मां’ को चिल्लाकर लगाई आवाज, वीडियो सुन फैंस…
Balasaheb Shinde Died: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से एक काफी चौंकाने वाला मामला सामने आया है।…
India News CG(इंडिया न्यूज),CG Politics: गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित हिंदी फिल्म 'द साबरमती…