टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: Musk tweeted that the real problem with the New York Times is that its propaganda is not even interesting): मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स का ट्विटर ने वेरिफाइड गोल्ड चेक मार्क हटा दिया है। इस कार्रवाई के ठीक एक दिन पहले ट्विटर के मालिक एलोन मस्क ने न्यूयॉर्क टाइम्स की आलोचना कि थी और इसकी रिपोर्टिंग को प्रोपेगैंडा करार दिया था। मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा कि न्यूयॉर्क टाइम्स की असल दिक्कत ये है कि उसका प्रोपेगैंडा दिलचस्प भी नहीं है।
आपको बता दें कि एलोन मस्क के ट्विटर के मालिक बनने के बाद मस्क ने पहले से वेरिफाइड चेक मार्क के लिए पैसे चार्ज करने की घोषणा कि थी। इसके अलावा मस्क ने वेरिफाइड चेक मार्क के कलर को भी ब्लू, गोल्ड और ग्रे कलर में बांट दिया था। इस के तहत न्यूयॉर्क टाइम्स को ब्लू टिक के बजाए वेरिफाइड बिजनेस अकाउंट वाला गोल्ड टिक दिया गया था। आपको बता दें कि मस्क ने ब्लू टिक लोगों को, गोल्ड टिक संस्थानों को ग्रे टिक सरकारी ऑफिस को देने का नियम बनाया है।
यूएस की पॉपुलर मीडिया संस्था न्यूयॉर्क टाइम्स को दोबारा वेरिफाइड गोल्ड चेक मार्क को पाने के लिए ट्विटर ब्लू नामक सब्सक्रिप्शन सेवा की $1,000 का मासिक फीस देनी पड़ेगी। वहीं अन्य संबद्ध अकाउंट्स के लिए भी 50-50 डॉलर प्रतिमाह भुगतान करना पड़ेगा।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने कहा कि वह इस फीस का भुगतान नहीं करेगा, हालांकि न्यूयॉर्क टाइम्स के पत्रकारों के लिए ब्लू टिक की सदस्यता लेगा जो उनकी रिपोर्टिंग आवश्यकताओं के लिए आवश्यक है। गोल्ड चेक मार्क हटने तक न्यूयॉर्क टाइम्स के ट्विटर पर 55 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
ये भी पढ़ें :- Auto News: बंद हुआ ऑल्टो 800 का प्रोडक्शन, इस वजह से मारुति ने बंद किया इस कार का निर्माण
India News (इंडिया न्यूज),UP News: नए साल के मौके पर उत्तर प्रदेश के कानपुर में हैरान…
India News (इंडिया न्यूज),MP News: नववर्ष के पहले दिन ग्वालियर में सामाजिक और धार्मिक संगठनों…
Pakistani Currency Banned: हाल ही में पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने अपने यूट्यूब चैनल द…
India News( इंडिया न्यूज़) Lucknow Murder Case: यूपी की राजधानी लखनऊ के एक होटल में…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: थाना सिरोल क्षेत्र की सरकारी मल्टी में एक पुलिसकर्मी…
India News (इंडिया न्यूज), Saharanpur News: उत्तर भारत से लेकर पहाड़ी इलाकों में ठंड का…