टेक डेस्क/नई दिल्ली (Tech News: The new leak reveals the complete specifications, design of the Blaze 2): स्वदेशी स्मार्टफोन कंपनी लावा अपना एक नया स्मार्टफोन लावा ब्लेज़ 2 को भारत में जल्द लॉन्च कर सकती है। इस डिवाइस को कथित तौर पर हाल ही में गीकबेंच पर देखा गया था। अब एक नए लीक में ब्लेज़ 2 के पूरे स्पेसिफिकेशन, डिजाइन के बारे में पता चलता है। अफवाहों की माने तो कंपनी इस फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च कर सकती है।
लावा ब्लेज़ 2 में कथित तौर पर 90Hz की रिफ्रेश रेट के साथ 6.5 इंच का एचडी + डिस्प्ले होनी की संभावना है। इस फोन में Unisoc T616 SoC प्रोसेसर आ सकता है जो स्मार्टफोन के स्टॉक Android 12 के साथ आने की उम्मीद है।
लीक से जुड़े डिज़ाइन की अगर बात करे तो फोन में डूअल रियर कैमरा यूनिट को एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है।रियर कैमरों में एक 13-मेगापिक्सल और एक AI-समर्थित लेंस शामिल है। 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के शीर्ष पर एक सेंटर पंच होल कैमरा सेटअप है।
250,000+ के अंतुतु स्कोर के साथ, लावा ब्लेज़ 2 में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी पैक करने की उम्मीद है। हैंडसेट कथित तौर पर एक यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और एक 3.5 मिमी ऑडियो जैक के साथ आता है। 203 ग्राम वजनी इस डिवाइस का साइज 16.5cm x 7.6cm x 0.9cm है।
लीक के मुताबिक कंपनी इस फोन को तीन कलर ऑपशन ग्लास ऑरेंज, ग्लास ब्लैक और ग्लास ब्लू रंग ऑपशन में लॉन्च कर सकती है। लीक के अनुसार इस फोन की कीमत 10,000 रुपए हो सकती है।
ये भी पढ़ें:- Tech News: फरवरी महीने में आधार कार्ड से जुड़े 1 करोड़ से अधिक मोबाइल नंबर, UIDAI ने दी आधिकारिक जानकारी
High Blood Pressure: हाई डोज लेने पर सडन कार्डियक अरेस्ट का खतरा अधिक पाया गया।
India News (इंडिया न्यूज़)Air Pollution : दिल्ली और आसपास के इलाकों में बढ़ता वायु प्रदूषण…
AR Rahman Divorce: मशहूर भारतीय संगीतकार एआर रहमान अपनी पत्नी सायरा से करीब 29 साल…
Saudi Arabia: सऊदी ने निजी और कारोबारी इस्तेमाल के लिए धार्मिक और राष्ट्रीय प्रतीकों के…
India News HP(इंडिया न्यूज) ,Himachal High Court : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश पर्यटन…
India News CG(इंडिया न्यूज) ,Fir Against Yash Rathi: स्टैंड अप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ…